लखीमपुर खीरी कांड: क्रोस केस के विवेचक ने दाखिल किया 1300 पन्नो की अदालत में चार्जशीट
फारुख हुसैन
लखीमपुर. लखीमपुर खीरी काण्ड में हुवे क्रॉस केस के मामले में विशेष जांच समिति (एसआईटी) के विवेचक एसके पाल ने 1,300 पन्नों की चार्जशीट आज अदालत में दाखिल की है।
विवेचक एसके पाल ने शुक्रवार को सीजेएम कोर्ट में चार्जशीट (आरोप पत्र) दाखिल की। लखीमपुर में तीन अक्तूबर को कार से कुचलकर चार किसानों की मौत के बाद हुए बवाल में एक पत्रकार और तीन भाजपा कार्यकर्ताओं की भी मौत हो गई थी। इसके बाद जहां किसानों ने हत्या का मामला दर्ज कराया था, वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी क्रॉस केस दर्ज कराया था।