सांसद आज़म खान के बेटे अब्दुल्लाह आज़म ने एक बार फिर अपनी जान को खतरा बताया, कहा “फर्जी मुकदमो में फसाना चाहती है सरकार”
आदिल अहमद
डेस्क। उत्तर प्रदेश में होने वाला विधानसभा चुनाव कब किधर का रुख कर ले इसका पता किसी को नहीं है। कभी दल बदल तो कभी चुनावी वायदे और कभी बयानबाजी ने होने वाले चुनाव को और दिलचस्प मोड़ दे दिया है। वही लगभग 1-2 दिन पहले सांसद आज़म खान के बेटे ने खुद को खतरा जताते हुए एक विडियो जारी करके कहा था कि “मैं अकेला हूँ। मेरे साथ कोई नहीं है” यहाँ तक कि उन्होंने पुलिसकर्मियों से भी अपनी जान को खतरा जताया था और कहा था कि मैं तो साथ घूम रहे इन पुलिसकर्मियों पर भी विश्वास नहीं करता।
वही इसके बाद आज फिर समाजवादी पार्टी के नेता और रामपुर से सांसद आजम खान के बेटे और पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम खान ने एक बार फिर अपनी जान को खतरा बताया है। अब्दुल्ला ने कहा कि “मुझ पर फर्जी मुकदमे लगाकर जेल भी भेजा सकता है।“ उन्होंने कहा कि “मेरा पीछा किया जा रहा है, मुझे फर्जी मुकदमों में जेल भेजने की साजिश की जा रही है। मेरे साथ किसी तरीके की हिंसा या सड़क दुर्घटना करवाकर मुझे मारने की भी साजिश की जा रही है।“