काशी की बेटी नेहा ने मेहंदी से बनाया अपने आदर्श स्वामी विवेकानंद की दुनिया में सबसे छोटी तस्वीर जिसे देख आप कह उठेगे “वाह….!”

शाहीन बनारसी

वाराणसी। कहते है पूत के पाँव पालने में ही दिखाई दे जाते है। काशी की बेटी नेहा ने अपने चित्रकारी में काफी प्रशंसा और सम्मान पाए है। इस बार स्वामी विवेकानन्द की 159 जयंती के अवसर पर नेहा ने अपने आदर्श स्वामी विवेकानन्द की एक ऐसी तस्वीर बनाया है जिसको देख कर हर एक शख्स के लबो से बरबस ही तारीफ के शब्द निकल जा रहे है। इस तस्वीर की खूबी ये है कि इसको पेन्सिल और रंगों से नही बल्कि मेहंदी से बनाया गया है।

देश के युवा कहे जाने वाले युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद की 159वीं जयंती के अवसर पर बनारस की इस कला साधिका बेटी, नेहा विश्वकर्मा के द्वारा स्वामी विवेकानन्द का विश्व में सबसे छोटा Portrait बनाया है। जिसमें सबसे अधिक आश्चर्य की बात ये है कि इसमे रंग, पेंसिल का इस्तेमाल ना होकर यह Portrait मेहँदी से बनाया गया है। कला साधिका नेहा ने इस सम्बन्ध में हमसे बात करते हुवे कहा कि इसके लिए उन्होंने दो सालों से बहुत मेहनत की एवं अभ्यास भी किया है तब जाकर इतने छोटे आकर की portrait वो बना पायी हैं।

बताते चले कि नेहा ने कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार अपनी पेंटिंग के द्वारा प्राप्त किये है। अपने काम के प्रति हमेशा सजग रहने वाली नेहा वर्ष 2020 में अपनी पढाई पूरी किया हैं। जिसने उन्हें अच्छे प्रदर्शन के लिए MFA में स्वर्ण पदक से भी सम्मानित किया जा चुका है। नेहा अपनी इस कला साधना को विश्व में एक मुकाम दिलाना चाहती है। वह दुनिया की सबसे छोटी तस्वीर बना कर विश्व रिकार्ड बनाना चाहती है जिसके लिए वह रोज़ 12 घंटे की कड़ी मशक्कत करती है।

समाज सेवा में विशेष रूचि रखने वाली नेहा अक्सर ही समय मिलने पर गरीब असहयो की मदद करने के लिए आगे आ जाती है। कोरोना काल में नेहा ने काफी कोरोना मरीजों के लिए हर प्रकार की सुविधा मुहैया करवाया था। नेहा स्वामी विवेकानंद को आदर्श मानती है और उनके विचारों पर ही वह चलती है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *