कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन के परिवार की बहु ने लगाया मंत्री सहित पुरे परिवार पर प्रताड़ना का बड़ा आरोप, वायरल हुआ वीडियो, प्रधानमन्त्री को लिखी इन्साफ के लिए चिट्ठी
तारिक़ खान
लखनऊ। कैबनेट मंत्री आशुतोष टंडन के परिवार की बहु ने मंत्री सहित अन्य परिजनों पर दहेज़ उत्पीडन का बड़ा आरोप लगाया है। पीडिता बू दिशा ने इस सम्बन्ध में प्रधानमन्त्री को चिट्ठी लिख कर इन्साफ की गुहार लगाईं है वही एक लिखित शिकायत लखनऊ महिला थाने को प्रदान किया है। वही थाना प्रभारी दुर्गावती ने मामले की जाँच करवाने की बात कही है।
चौक के सोंधी टोला निवासी अमित टंडन के बेटे आयुष की पत्नी दिशा का पीएम के नाम पत्र सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है। उनका आरोप है कि शादी के कुछ महीने बाद ही उन्हें घर से निकाल दिया गया। धमकी दी गई कि 50 लाख रुपये व फॉर्च्यूनर गाड़ी नहीं दी तो ससुराल में रह नहीं पाओगी। दिशा का कहना है कि उन्होंने चौक कोतवाली में तहरीर देने के साथ ही राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अंजू चौधरी से शिकायत की, मगर उन्हें सांत्वना देकर लौटा दिया गया। कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
वहीं, कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन ने आरोपों को झूठा व बेबुनियाद बताया है। वे बोले कि फिलहाल इस बारे में कुछ नहीं कहना है। वही दूसरी तरफ दिशा ने इस सम्बन्ध में एक पत्र लिख कर मुख्यमंत्री और प्रधानमन्त्री से इन्साफ की गुहार लगाया है। दूसरी तरफ महिला थाना प्रभारी दुर्गावती ने कहा है कि दिशा वर्ष 2020 से ही अपने पति से अलग रह रही है। शिकायती पत्र मिला है, मामले की जाँच करवा कर आगे की कार्यवाही सुनिश्चित क्या जायेगा।
इस बीच दिशा का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह कह रही हैं- मंत्री द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है, जिसकी मैंने कई जगह शिकायत करने की कोशिश की, लेकिन उनके पद पर होने के कारण मेरी कहीं सुनवाई नहीं हुई। मैं मोदीजी व योगीजी से विनम्र निवेदन करती हूं कि मुझे न्याय मिले और इनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो।