देखे मौके की दिल दहला देने वाली तस्वीरे जब मौत बनकर कानपुर में दौड़ी ई-बस, 15 लोगो को रौंदा, 6 की मौत, आधा दर्जन वाहनों के उडाये परखचे
मो0 कुमेल
कानपुर। कल देर रात से ही कानपुर के मुर्दाघर में और अस्पताल में आंसुओ का सैलाब आया हुआ है। कोई अपने परिवार को खो चूका है तो कोई किसी अपने की तलाश में अस्पताल में चक्कर काट रहा है। कोई दिल की धडकनों को संभालता हुवा मुर्दाघर में पड़ी लाशो में किसी अपने की तलाश कर रहा है। न मिलने पर उसके चेहरे पर एक सुकून दिखाई दे रहा है। बहाने माँ को पकड़ कर रो रही है। तो माँ को बेटे दिलासा दे रहे है। कल देर रात से ये सिलसिला चल रहा है। जब मौत बनकर सड़क पर ई-बस ने खुशहाल कई ज़िन्दिगियो में कोहराम मचा दिया है।
रविवार को देर रात जब सर्द सियाह अँधेरे और सनसनाती सर्द रातो में लोग अपने घरो में जाने की जल्दी में थे तभी घंटाघर से टाटमिल चौराहे तक इलेक्ट्रिक बस मौत बनकर दौड़ पड़ी। इस दरमियान उसने आधा दर्जन वाहनों को टक्कर मारी और 15 लोगों को रौंद दिया। आखिर में बीच चौराहे पर बने ट्रैफिक बूथ से टकराते हुए डंपर में घुस गई। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। नौ लोग घायल हैं। घायलों में कइयों की हालत गंभीर है। देर रात मृतकों में चार की पहचान हो सकी थी। सुबह होने तक दो अन्य की शिनाख्त बाकि है।
घटना करीब रात करीब साढ़े ग्यारह बजे की है जब एक इलेक्ट्रिक बस तेज रफ्तार में घंटाघर चौराहे से टाटमिल की तरफ जा रही थी। पुल उतरते ही बस विपरीत दिशा में चालक ने दौड़ाना शुरू किया और जो बीच में आया उसको रौंद डाला। टाटमिल चौराहे पर बने ट्रैफिक बूथ में टक्कर मारी और फिर चकेरी की तरफ से आ रहे डंपर से जा टकराई। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना होने के बाद बस का चालक बस छोड़कर भीड़ का फायदा उठा कर फरार हो गया।
बस ने मौत का तांडव ऐसा मचाया था कि लाटूश रोड निवासी शिवम उर्फ शुभम सोनकर (30) अपने दोस्त ट्विंकल उर्फ सुनील सोनकर (30) व रमेश यादव एक स्कूटी में थे। ये भी बस की चपेट में आ गए। जिसमें शिवम व सुनील की मौत हो गई। वहीं बाइक सवार बेकनगंज निवासी अस्लान (20) भी वहीं से गुजर रहे थे। उनकी भी मौत हो गई। नौबस्ता के केशव नगर निवासी अजीत कुमार (60) की भी मौत हो गई। अन्य की पहचान नहीं हो सकी। ई-बस ने सबसे पहले एक स्विफ्ट कार, फिर दो बाइकों, दो स्कूटी, एक टेंपो, एक जेन कार और फिर डंपर में टक्कर मारी। छह को मौत की नींद सुला दिया।
हादसे में धनकुट्टी निवासी एक परिवार व उसके रिश्तेदार भी घायल हो गए। इसमें विनय शुक्ला, उनकी पत्नी आरती, जीजा राकेश त्रिपाठी व उनकी बहन नीलू जेन कार से रूमा से एक शादी समारोह में शिरकत करने के बाद लौट रहे थे। बेकाबू बस ने इस कार में भी टक्कर मारी थी। ये सभी लोग घायल हैं। इनमें से कइयों की हालत गंभीर है। इसके अलावा बाइक सवार अहिरवां निवासी सौरभ और अमित, टेंपो सवार प्रतापगढ़ निवासी जीतराम समेत अन्य छह सात लोग घायल हैं। कई घायल अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हो गए हैं। जिनकी पहचान अभी तक नहीं हो सकी है।
घटना स्थल पर बस चालक नहीं मिला है। हादसा होते ही चालक वहां से फरार हो गया। पुलिस अब संबंधित विभाग से संपर्क कर बस चालक के बारे में पता कर रही है। उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस वहां लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी पुलिस खंगाल रही है। जिससे स्पष्ट हो जाएगा कि किस तरह से हादसा हुआ। डीसीपी पूर्वी प्रमोद कुमार ने मीडिया से बात करते हुवे कहा कि मृतकों के शव मोर्चरी भिजवा दिए गए हैं। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। बस चालक फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। शुरुआती जांच में बस चालक की गलती पाई गई है। बाकी जांच के बाद तथ्य स्पष्ट होंगे।