पांच राज्यों में फुका चुनावी बिगुल, 7 चरणों में होगा चुनाव, 15 जनवरी तक किसी भी रैली, सभा पर रोक, चुनाव आयोग करेगा 15 जनवरी के बाद दुबारा विचार, जाने इलेक्शन कमीशन के प्रेस कांफ्रेंस की मुख्य बाते

तारिक़ आज़मी

डेस्क। देश के कुल 5 राज्यों में होने वाले 690 विधानसभा चुनावो की घोषणा हो गई है। इस बार देश कुल 7 चरणों में चुनाव होंगे जिसमे मणिपुर में दो चरण में चुनाव होंगे। उत्तर प्रदेश में चुनावों का पहला चरण 21 जनवरी को शुरू होगा और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को होगा। इन पांच राज्यों के चुनावों के परिणामो की मतगणना 10 मार्च को होगी। उत्तर प्रदेश का चुनाव पश्चिम से शुरू होकर पूरब की तरफ जाएगा।

उत्तर प्रदेश में पहले चरण के चुनाव 21 जनवरी को शुरू होगा। नामांकन की अंतिम तारीख 21 जनवरी होगी, नाम वापसी 27 और पोलिंग 10 फरवरी को होगी। दुसरे चरण उत्तर प्रदेश के चुनावो जबकि गोवा, पंजाब उत्तराखंड का पहला चरण होगा। इस चरण में 29 जनवरी को नामांकन की आखिरी तारीख रहेगी जबकि मतदान 14 फरवरी को होगा। तीसरा चरण 25 जनवरी से शुरू होगा और नामांकन 2 फरवरी तक होगा जबकि मतदान 20 फरवरी को होगा।

इसी क्रम में चौथा चरण 3 फरवरी को शुरू होगा जिसमे नामांकन की अंतिम तारीख 7 फरवरी को होगी और मतदान 23 फरवरी को होगा। चौथे चरण में नामांकन की अंतिम तारीख 8 फरवरी रहेगी, और मतदान 27 फरवरी को होगा। वही छठे चरण के नामांकन की अंतिम तारीख 14 फरवरी होगी और मतदान 3 मार्च को होगा। जबकि 7वा और अंतिम चरण 10 फरवरी से शुरू होगा, नामांकन की अंतिम तारीख 17 फरवरी होगी तथा इसका मतदान 7 मार्च को होगा।

मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने प्रेस कांफ्रेस में बताया कि मणिपुर में कुल 2 चरणों में चुनाव होंगे जिसका पहला चरण 1 फरवरी और दूसरा चरण 10 फरवरी से शुरू होगा जो उत्तर प्रदेश चुनावों का पांचवा और छठा चरण होगा। प्रेस कांफ्रेस में चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और अनूप चन्द्र पाण्डेय उपस्थित थे।

क्या रही प्रेस कांफ्रेस में मुख्य बाते

  • 24 लाख 90 हज़ार नए मतदाता करेगे पहली बार चुनावो में मतदान।
  • हर बूथ पर होगी व्हील चेयर की व्यवस्था।
  • कोविड सेफ इलेक्शन पर जोर।
  • ईवीएम के साथ वीवीपेट की सुविधा रहेगी।
  • मणिपुर और गोवा के उम्मीदवार कर सकेगे मात्र 28 लाख तक के खर्च।
  • उत्तर प्रदेश, पंजाब और उतराखंड के प्रत्याशी की अधिकतम चुनावी खर्च सीमा होगी 40 लाख।
  • हर बूथ पर 1500 मतदाताओं की जगह होंगे मात्र 1250 मतदाता।
  • 16 फीसद पोलिंग बूथ बढ़ेगे।
  • अपराधिक पृष्ठभूमि के उम्मीदवारों को टिकट देने पर पार्टी को अपने वेब साईट कर कारण और अपराधिक इतिहास की जानकारी देना होगा।
  • हर जगह कैमरों की रहेगी नज़र।
  • उम्मीदवारों को ऑनलाइन नामांकन की सुविधा।
  • हर बूथ पर मास्क, सेनेटाईज़र, ग्लब्स की सुविधा उपलब्ध होगी।
  • उम्मीदवार अपनी इच्छानुसार ऑनलाइन नामांकन कर सकते है।
  • यकीन हो तो कोई रास्ता निकलता है, हवा के रुख से भी चराग जलता है – सुशील चंद्रा
  • 11 लाख 40 हज़ार महिलाये पहली बार देंगी वोट।
  • 13 लाख 40 हज़ार 80 साल अथवा उससे अधिक के मतदाता इस बार मत देंगे।
  • कुल 2 लाख 15 हज़ार 368 पोलिंग बूथ पर होगा इस बार कुल 690 विधानसभा सीटो के लिए चुनाव।
  • चुनाव ड्यूटी पर लगे सभी कर्मचारियों को कोरोना बूस्टर डोज़।
  • चुनाव ड्यूटी में लगे सभी अधिकारियों को दोनों वेक्सीन की दोनों डोज़।
  • वोटिंग का समय एक घंटे बढाया गया।
  • सभी राजनैतिक दलों और प्रत्याशियों को कोविड प्रोटोकाल का पालन करने की अपील।
  • 15 जनवरी तक कोई पदयात्रा, रोड शो, बाइक अथवा सायकल रैली नही होगी।
  • 15 जनवरी तक कोई रैली और सभा नही होगी।
  • सडको और सार्वजनिक जगह पर कोई नुक्कड़ सभा नही होगी।
  • रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक कोई चुनाव प्रचार नही होगा।
  • किसी तरह के विजय जुलूस की इजाज़त नही रहेगी।
  • 15 जनवरी के बाद दुबारा स्थिति को समीक्षा होगी।
  • नियमो के उलंघन पर स्थनीय चुनाव अधिकारी पर होगी कार्यवाही।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *