बसपा ने किया 10 छोटे राजनैतिक दलों से गठबंधन की घोषणा, जाने किस किस पार्टी का मिला समर्थन
ए0 जावेद
डेस्क। उत्तर प्रदेश में सर्द ठिठुरन के बीच सियासी सरगर्मियां तेज़ हो गई है। रोज़-ब-रोज़ कोई न कोई बड़ी सियासी हडकंप की खबरे पटल पर रहती है। इस सबके बीच सबसे ख़ामोशी के साथ चुनाव की तैयारी कर रही बहुजन समाज पार्टी के द्वारा आज 10 छोटे दलों से गठबंधन की घोषणा किया गया है।
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने 10 छोटे दलों से गठबंधन का एलान किया है। पार्टी के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि बसपा को इंडिया जनशक्ति पार्टी, पच्चासी परिवर्तन समाज पार्टी, विश्व शांति पार्टी, संयुक्त जनादेश पार्टी, आदर्श संग्राम पार्टी, अखंड विकास भारत पार्टी, सर्वजन आवाज पार्टी, आधी आबादी पार्टी, जागरूक जनता पार्टी, सर्वजन सेवा पार्टी का समर्थन मिला है।
सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा, ‘मायावती जी के विकासशील विचारों से प्रेरित होकर बहुजन समाज पार्टी को 10 राजनीतिक दलों ने अपना समर्थन दिया है और सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की विचारधारा के साथ आगे बढ़ने और कार्य करने का संकल्प लिया है।’