सपा प्रवक्ता का दावा: भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक आज शाम तक हो सकते है सपा में शामिल
आदिल अहमद
डेस्क। आगामी विधानसभा चुनाव के करीब आते-आते हर दिन बहुत कूछ नया देखने को मिल रहा है। कभी बयानबाजी तो कभी वार-पलटवार तो कभी दल बदल। उत्तर प्रदेश में होने वाला विधानसभा चुनाव और भी दिलचस्प होता जा रहा है। “आना-जाना तो लगा रहेगा” के तर्ज पर सभी नेताओं का एक पार्टी से दुसरे पार्टी में आवागमन का सिलसिला लगातार जारी है और इसी सब में बयानबाजी और वार-पलटवार ने विधनासभा चुनाव को अलग ही मोड़ दे रखा है।
उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनावों में अटकले भी बहुत देखने और सुनने को मिली है। अटकलों के साथ दावो और चुनावी वायदों ने भी विधानसभा चुनाव को दिलचस्प कर दिया है। वही इन सब के बीच एक बड़ी खबर ये सामने आ रही है कि भाजपा सांसद रीता बहुगुणा के बेटे मयंक सपा में शामिल हो सकते है।
सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने ट्वीट कर ये दावा किया है कि “भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक आज शाम समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं। पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को आज शाम दफ्तर बुलाया गया है।” बताते चले कि रीता बहुगुणा जोशी अपने पुत्र के लिए पार्टी टिकट की मांग कर रही थी। पार्टी को उन्होंने इसके लिए अपना सांसद पद तक छोड़ देने का आफर दे डाला था। इस घटनाक्रम में पार्टी के द्वारा रीता बहुगुणा जोशी को मनाने का क्रम भी जारी था। अगर सपा प्रवक्ता का दावा सत्य होता है तो ये एक बड़ा झटका भाजपा को लगेगा।