अजय मिश्रा टेनी के पुत्र आशीष मिश्रा की ज़मानत पर अखिलेश यादव ने कसा तंज़, कहा खबरदार रहना जुल्मी हुकूमत की सियासत से, उसके पाले पोसे बाहर आ रहे हिरासत से
फारुख हुसैन
लखनऊ।गुरुवार को केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के पुत्र आशीष मिश्रा को जमानत मिल गई है। तीन अक्तूबर को तिकुनिया कस्बे में हुई हिंसक वारदात में आठ लोगों की मौत के बाद एसआईटी ने जांच के बाद केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के पुत्र आशीष मिश्र मोनू सहित 14 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था।
ख़बरदार रहना ज़ुल्मी हुकूमत की सियासत से
उनके पाले-पोसे बाहर आ रहे हैं… हिरासत से— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 10, 2022
हाईकोर्ट में आशीष मिश्र मोनू की जमानत अर्जी पर सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रखा गया था। गुरुवार को जमानत मिल गई। सोशल मीडिया पर इस ज़मानत को लेकर चर्चाओं का बाज़ार गर्म है। लोग तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे है। जहा भाजपा समर्थक ज़मानत पर अपनी राय दे रहे है वही विरोधी भी अपने स्वर तेज़ किये हुवे है।
इस दरमियान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को लखीमपुर खीरी कांड के आरोपी आशीष मिश्रा को आज मिली ज़मानत पर तंज़ कसते हुवे ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट किया कि “ख़बरदार रहना ज़ुल्मी हुकूमत की सियासत से, उनके पाले-पोसे बाहर आ रहे हैं हिरासत से।” पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के इस ट्वीट पर जहा उनके समर्थक और किसान समर्थन में प्रतिक्रियाये दे रहे है वही दूसरी तरफ जमकर ये ट्वीट वायरल हो रहा है।