ईवीएम ख़राब होने की शिकायतों पर जयंत चौधरी का तंज़, कहा इतनी जोर से गठबंधन का बटन न दबाए, प्यार से दबाए
आफताब फारुकी
डेस्क. पहले चरण के चल रहे चुनावों में ईवीएम ख़राब होने की मिल रही शिकायतों के दरमियान मतदान जारी है। अभी तक छिटपुट आपसी कहासुनी के बीच मतदान पुरे जोश-ओ-खरोश से चल रहा है। वही ईवीएम के ख़राब हो जाने की बात पर जयंत चौधरी ने ट्वीट कर चुटकी लिया है और कहा है कि गठबंधन प्रत्याशियों के समर्थन से प्यार से बटन दबाए।
EVM की ख़राब होने की शिकायतें आ रहीं हैं।
लगता है युवा और किसान पूरे ग़ुस्से में बटन दबा रहे हैं!!
आपसे निवेदन है इतने ज़ोर से नहीं, गठबंधन के पक्ष में प्यार से बटन दबाएँ!! 😂
— Jayant Singh (@jayantrld) February 10, 2022
जयंत चौधरी ने आज ट्वीट कर लिखा है कि “ईवीएम ख़राब होने की शिकायते आ रही है। लगता है युवा और किसान पुरे गुस्से से बटन दबा रहे है। आपसे निवेदन है इतने ज़ोर से नहीं, गठबंधन के पक्ष में प्यार से बटन दबाएँ!!” जयंत चौधरी के इस ट्वीट कर मजेदार कमेन्ट भी आ रहे है।
बताते चले कि उत्तर प्रदेश में पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान जारी है। पहले दो घंटे में वोटिंग की रफ्तार धीमी दिखी। सुबह 9 बजे तक सिर्फ 7.95 प्रतिशत मतदान हुआ। बूथों पर मतदाताओं की लंबी लाइनें लगीं है। दोपहर 1 बजे तक 35.3 फ़ीसदी वोट पोल हो चूका है।