डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के खिलाफ चुनाव लड़ रहे बसपा प्रत्याशी को मिली जान से मारने की धमकी
आफताब फारुकी
कौशाम्बी। कौशाम्बी जनपद के सिराथू विधानसभा क्षेत्र से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के खिलाफ बसपा के टिकट से ताल ठोक रहे मुनसब अली को टेलीफोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। प्रत्याशी मुनसब अली का कहना है कि फोन करने वाले ने लोकेशन पूछ कर जान से मारने की धमकी उस वक्त दिया जब वह चुनाव प्रचार कर रहे थे। घटना के संबध में प्रत्याशी द्वारा सैनी कोतवाली में तहरीर दी गई है।
गौरतलब हो कि सिराथू विधानसभा से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या चुनाव लड़ रहे है। इस कारण से ये प्रदेश की हॉट सीट में गिनी जा रही है। इस सीट पर अपना दल कमेरावादी की कार्यकारी अध्यक्ष पल्लवी पटेल भी प्रत्याशी है। बसपा ने यहां पहले से घोषित उम्मीदवार संतोष त्रिपाठी का नामांकन के अंतिम दिन टिकट काटते हुए परास गांव निवासी मुंसब अली को प्रत्याशी बनाया है। इसे लेकर इस सीट पर चुनाव दिलचस्प हो गया है।
बसपा प्रत्याशी मुन्सब अली ने सैनी कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि रविवार शाम वह क्षेत्र में अपना चुनाव प्रचार कर रहे थे। इस दौरान उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आई। फोन करने वाले ने पहले उनकी लोकेशन पूछी, इसके बाद अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इस बाबत सैनी के इंस्पेक्टर तेज बहादुर का कहना है कि वह क्षेत्र में हैं। तहरीर मिलने की जानकारी नहीं है। अगर तहरीर दी गई है तो जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।