पुलवामा हमले की बरसी पर घाटी के चप्पे चप्पे पर टिकी सुरक्षा बलो की निगाहें
निसार शाहीन शाह
जम्मू. पुलवामा की बरसी पर घाटी में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। सुरक्षा बलों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के भी निर्देश दिए गए हैं। महत्वपूर्ण सुरक्षा स्थलों की सुरक्षा बढ़ाने के साथ ही जम्मू-श्रीनगर, श्रीनगर-बारामुला, श्रीनगर-कुपवाड़ा हाईवे पर भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। मोबाइल नाके भी लगाए गए हैं।
सभी जगहों पर वाहनों की जबरदस्त चेकिंग की जा रही है। आईजी कश्मीर विजय कुमार का कहना है कि सुरक्षा बल हमेशा सतर्क रहते हैं, लेकिन पुलवामा की बरसी को देखते हुए अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है ताकि आतंकियों की किसी भी नापाक इरादे को नाकाम बनाया जा सके।
पुलवामा हमले के बाद घाटी में तीन साल में 500 से अधिक आतंकियों का सफाया किया। इनमें जैश, लश्कर, अंसार गजवातुल हिंद और हिजबुल के टॉप कमांडर भी शामिल हैं। अनुच्छेद 370 हटने के बाद पांच अगस्त 2019 से अब तक 541 मुठभेड़ में 446 आतंकी मारे जा चुके हैं।
पांच अगस्त के बाद आईपीएस विजय कुमार को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से बुलाकर दिसंबर 2019 में कश्मीर पुलिस महानिरीक्षक की कमान सौंपी गई। तब से 400 दहशतगर्दों का काम तमाम हो चुका है।