बढ़त के साथ खुली शेयर मार्किट
संजय ठाकुर
डेस्क. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाले सूचकांक सेंसेक्स ने 238 अंक की तेजी के साथ 58,380 के स्तर पर कारोबार शुरू किया, जबकि नेशन स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक 76 अंकों की उछाल के साथ 17,428 के स्तर पर खुला।
गौरतलब है कि मंगलवार को शेयर बाजार जोरदार तेजी लेते हुए बंद हुआ था। स्टॉक मार्केट के दोनों सूचकांकों ने बीते दिन की सुस्ती से उबरते हुए मंगलवार लंबी छलांग लगाई थी। सेंसेक्स 1736 अंक उछलकर 58,142 के स्तर पर बंद हुआ था।
वहीं निफ्टी इंडेक्स 510 की बढ़त के साथ 17,352 के स्तर पर बंद हुआ था। बता दें कि एक फरवरी 2021 के बाद किसी एक दिन में यह सेंसेक्स की सबसे बड़ी बढ़त है।