भारत वेस्टइंडीज टी-20 मैचो का आज होगा आगाज़, भारत की होगी नज़र टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों पर
तारिक़ खान
डेस्क. कोलकाता में आज से भारत-वेस्टइंडीज के तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज होने जा रही है। ये तीनों मैच ईडन गार्डन्स में ही खेले जाएंगे। युवा प्रतिभाओं की मौजूदगी वाली भारतीय टीम आठ महीने बाद होने वाले टी-20 विश्व कप से पहले सही प्लेइंग-11 तैयार करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
बताते चले कि भारत पिछले साल अक्तूबर-नवंबर में यूएई में हुए टी-20 विश्व कप में भी खिताब का प्रबल दावेदार था, लेकिन टीम लीग चरण से ही बाहर हो गई। टीम के संयोजन में कमियां नजर आईं, जिससे टी-20 कप्तान के रूप में अंतिम प्रतियोगिता में जीत का विराट कोहली का सपना भी टूट गया। ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्तूबर से शुरू हो रहे टी-20 विश्व कप से पहले भारत का कार्यक्रम व्यस्त है और उसकी नजरें मजबूत टीम तैयार करने पर टिकी होंगी। मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की अगुआई में पांच आईपीएल खिताब जीते हैं। रोहित की अगुआई में अब टीम इंडिया सलामी जोड़ी, मध्यक्रम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी को लेकर रणनीति तैयार करना चाहेगी।
लोकेश राहुल के बाएं पैर की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण बाहर होने के कारण भारत को सबसे पहले रोहित का सलामी जोड़ीदार ढूंढना होगा। टी-20 सीरीज से पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद में तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में रोहित ने ईशान के साथ पारी का आगाज किया, जबकि बाकी दो मैच में ऋषभ पंत और शिखर धवन ने कप्तान के साथ पारी की शुरुआत की। पहले टी-20 में ईशान को पारी का आगाज करने का मौका मिल सकता है, लेकिन बेहतरीन फॉर्म में चल रहे महाराष्ट्र के आक्रामक बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ की दावेदारी भी मजबूत है। वेंकटेश अय्यर भी कप्तान के साथ पारी की शुरुआत करने के दावेदारों में शामिल हैं।
पिच : ईडन गार्डन की पिच पर गेंद को काफी उछाल मिल सकती है। तेज गेंदबाजों के लिए शुरुआती ओवरों में यह स्थिति फायदेमंद हो सकती है।
मौसम : एक दिन पहले सुबह काफी धुंध रही है। ठंड के कारण ईडन गार्डन्स में होने वाले मैच में ओस अहम भूमिका निभा सकती है। दो दिन से काफी ओस रही भी है।
टीम इस प्रकार हो सकती है
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन/ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर/दीपक हुड्डा/वेंकटेश अय्यर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, रवि बिश्नोई/युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज/हर्षल पटेल, कुलदीप यादव।
वेस्टइंडीज : कीरोन पोलार्ड (कप्तान), ब्रैंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, डेरेन ब्रावो, रोवमैन पॉवेल, जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अकील हुसैन, फैबियन एलेन, ओडियन स्मिथ/शेल्डन कॉट्रेल