शादी समारोह के दरमियान ढह गया कुआँ, 13 की मौत, एक दर्जन से अधिक घायल, प्रधानमन्त्री और मुख्यमंत्री ने जताया घटना पर शोक

संजय ठाकुर

कुशीनगर. कुशीनगर जनपद में एक शादी समारोह में हुवे हादसे में 13 लोगो की मौत हो गई जबकि एक दर्जन से अधिक के घायल होने की जानकारी निकल कर सामने आ रही है. मृतकों और घायलों में महिलाए, किशोरी और बच्चे शामिल है. घटना पर प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है. घायलों का इलाज चल रहा है उनमे कई गंभीर रूप से घायल है. वही मृतकों में 2 की शिनाख्त अभी तक नही हुई है. घटना शादी समारोह के दरमियान कुआ का स्लैब टूट जाने से हुआ. घटना उस समय हुई जब शादी की एक रस्म चल रही थी.

घटना नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौरंगिया गांव की है. जहा एक वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान बीती बुधवार की देर रात हादसा हुआ. सुबह होने तक राहत और बचाव कार्य जारी था. दुर्घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार परमेश्वर कुशवाहा के बेटे अमित कुशवाहा के विवाह में घर से महज़ 100 कदम की दुरी हल्दी की रस्म के बाद देर रात “मटकोड़” (विवाह के पहले की रस्म) किया जा रहा था. कार्यक्रम चल रहा था। जिस कुएं के पास कार्यक्रम चल रहा था, उसे आरसीसी स्लैब बनाकर बंद किया गया था। रस्म के दौरान बड़ी संख्या में महिला, युवती व बच्चियां कुएं पर बने स्लैब पर जाकर खड़े हो गए। अचानक स्लैब टूट गया और उस पर खड़ी महिला, युवतियां व बच्चियां कुएं में समा गईं। कुआं काफी गहरा है।

घटना के बाद पुरे गाँव में हडकंप मच गया. सभी ग्रामीण घटना स्थल के तरह दौड़ पड़े. बताया जा रहा अहि कि पुलिस के आने से पहले ही ग्रामीणों ने काफी लोगो को कुआ से बाहर निकाल लिया था. मगर अँधेरा होने के कारण उनको काफी मुश्किलें आ रही थी. पुलिस के पहुचने पर राहत और बचाव कार्य काफी तेज़ हो गया. पुलिस के जवानो ने भी काफी मशक्कत के बाद लोगो को ग्रामीणों की मदद से कुआ से बाहर निकाला. पूरी रात गांव से जिला अस्पताल तक हाहाकार मचा रहा। कमिश्नर, डीआईजी, डीएम, एसपी ने मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य की जानकारी ली। साथ ही पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया है।

दुर्घटना में डॉक्टरों ने परीक्षण उपरांत कुल 13 लोगों को मृत घोषित कर दिया। सबके शव जिला अस्पताल की मोर्चरी के पास रखा गया है। यह देखकर हर कोई रोने लगा। मृतकों की शिनाख्त  पूजा यादव (20) पुत्री बलवंत, शशिकला (15) पुत्री मदन, आरती (13) पुत्री मदन, पूजा चौरसिया (17) पुत्री राम बड़ाई, ज्योति चौरसिया (10) राम बड़ाई, मीरा (22) पुत्री सुग्रीव, ममता (35) पत्नी रमेश, शकुंतला (34) पत्नी भोला, परी (20) पुत्री राजेश,  राधिका (20) पुत्री महेश कुशवाहा, सुंदरी (9) पुत्री प्रमोद कुशवाहा के रूप में हुई है. वही मृतक में दो महिलाओं की शिनाख्त नही हो पाई है. जिलाधिकारी ने हादसे में मरने वाले प्रत्येक के परिजन को चार-चार लाख रुपये सहायता राशि दिए जाने की बात कही है।
घटना के बाद गांव के प्रिंस और रविशंकर समेत कई लोगों ने अपनी जान की परवाह नहीं की और अंधेरे के बीच गहरे कुएं में उतर गए। एक करके महिला, युवती व बच्चियों को बाहर निकालना शुरू किया। छह लोगों को बाहर निकाला जा सका था। इस बीच पुलिस भी आ गई। ग्रामीणों के अनुसार पुलिस की मौजूदगी में 25 महिला, युवती और बच्चियों को कुएं से बाहर निकाला गया है। कई घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन सबका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक कइयों की हालत गंभीर बनी हुई है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *