जर्जर मार्ग के कारण अनियंत्रित होकर पिकअप खाई में गिरी
फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी जिले के इंडो-नेपाल सीमा के गौरीफंटा राजमार्ग के जर्जर मार्ग होने के चलते आये दिन वाहन अनियंत्रित होकर पलट जाते हैं। जिससे जहां उनका लाखों रुपए का नुकसान हो जाता है तो वहीं वह चोटिल भी हो जाते हैं। वहीं एक बार फिर पलिया से नेपाल जा रही एक पिकअप अनियंत्रित होकर खाई में घुस गई। हालाँकि इस हादसे में पिकअप चालक बाल-बाल बच गया।
घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को लगभग 11:00 बजे पिकअप चालक साहिर अली पलिया सब्जी मंडी से बाबू आढती की दुकान से सब्जी से भरी पिकअप लेकर पड़ोसी देश नेपाल के धनगढ़ी लेकर जा रहा था कि गौरीफंटा सीमा पर जर्जर मार्ग होने के कारण अनियंत्रित होकर उसकी पिकअप रास्ते से उतर कर गहरी खाई में घुस गई। वही पिकअप चालक साहिर अली पिकअप से कूद गया, जिससे साहिर अली बाल-बाल बच गया।
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए लोगों ने बताया कि यह राजमार्ग काफी वक्त से जर्जर अवस्था में पड़ा हुआ है। जिसको लेकर आए दिन वाहन पलट जाते हैं। लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं, तो कभी-कभी लोगों की जानें भी चली जाती है। जिसको लेकर व्यापार मंडल के जिम्मेदार लोगों ने राजमार्ग सही करवाने को लेकर उच्च अधिकारियों को लिखित व मौखिक जानकारी दी है, लेकिन अभी तक इस राजमार्ग को नहीं बनवाया गया है, जिससे आए दिन हादसे होते रहते हैं।