जिला प्रशासन ने घर-घर जाकर शादी के कार्ड की तरह वोट डालने के लिए बाटे निमंत्रण कार्ड
फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी में डीएम ने शहर के मुहल्लों मे घर-घर शादी के कार्ड की तरह 23 फरवरी को वोट डालने के लिए निमंत्रण कार्ड बांटे और लोगो को मतदान में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। जिले में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने अनोखे ढंग से मतदाता जागरूकता अभियान शुरू किया। जिसके लिए डीएम महेंद्र बहादुर सिंह के साथ सीडीओ अनिल कुमार सिंह और एसडीएम रेनू ने शहर के काशीनगर मोहल्ले में घर-घर जाकर जनता को वोट डालने के लिए जिस तरह से लोगों को किसी कार्यक्रम के लिए निमंत्रण कार्ड बाटे जाते हैं उसी तरह घर घर जाकर वोट डालने के लिए निमंत्रण कार्ड बाटे।
वोट डालने के लिए कार्ड बांटने वाली अनोखी मुहिम चुनाव से एक दिन पहले यानी 22 फरवरी तक जारी रहेगी, बताते चलें कि जिले में लोग ज्यादा से ज्यादा मतदान करें, इसके लिए जिला प्रशासन ने निमंत्रण कार्ड छपवाए हैं, ये देखने में बिल्कुल शादी के कार्ड की तरह हैं, जिस तरह से लोग शादी का कार्ड देकर शादी में आने के लिए लोगों को आमंत्रित करते हैं, उसी तरह से डीएम, सीडीओ और एस डी एम के साथ जनता को निमंत्रण कार्ड देकर मतदान करने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है।