तस्करी कर लेकर जा रहे लाखों रुपए के सामान को एसएसबी ने किया ज़ब्त, तस्कर फरार
फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी जिले के भारत-नेपाल सीमा पर आए दिन तस्कर खाद्यसामग्री, कस्मेटिक, मादक पदार्थ, चीनी, खाद व हार्डवेयर के सामान सहित अन्य वस्तुओ की तस्करी को अंजाम देते हैं। जिसको लेकर सीमा पर तैनात सुरक्षा एजेंसियां लगातार सतर्कता बरत रही है। इसी के चलते एसएसबी की टीम ने मुखबिर की सूचना पर लाखों रुपये के सामान को जब्त किया है। वहीं तस्कर मौके से फरार होने में कामयाब हो गये।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के संपूर्णानगर थाना क्षेत्र के भारत-नेपाल सीमा के बसही में तैनात 49वी वाहिनी एसएसबी के कंपनी कमांडर विकसित यादव के दिशा निर्देश पर सहायक उपनिरीक्षक भजन सिंह ने अपने जवानों के साथ मुखबिर की सूचना पर बुधवार की सुबह पिलर संख्या 770 के पास से भारत से नेपाल साइकिल से तस्करी कर लेकर जा रहे भारी मात्रा में तस्करी के सामान को कब्जे में ले लिया। वही तस्कर मौके से फरार होने में कामयाब हो गए।
वहीं बरामद हुए सामान में चीनी, खाद, कपड़ा, इलेक्ट्रॉनिक सामान शामिल है। पकड़े गए सामान की अनुमानित कीमत एक लाख बावन हजार आठ सौ चौसठ रुपये बताई जा रही है। पकड़े गए सामान की कागजी कार्यवाही कर पलिया कस्टम के सुपुर्द कर दिया गया है।