भारत-वेस्टइंडीज सीरिज़: पहली ही गेंद को सीमा रेखा के पार भेज कर भारत ने अंदाज़ करवाया अपना रुख
शाहीन बनारसी
डेस्क। भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम फिलहाल सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है और फाइनल मुकाबला भी जीतकर वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप करना चाहेगी। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। पहली ही गेंद को सीमा रेखा के पार भेज कर भारत ने अपना रुख साफ़ कर दिया है।
भारतीय कप्तान रोहित ने टॉस के वक्त बताया कि वह कुछ बदलाव कर नए खिलाड़ियों को आजमाना चाहते हैं। उपकप्तान केएल राहुल का बाहर जाना चिंता का विषय है। राहुल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के दौरान भी कुछ खास नहीं कर पाए थे। वहीं, शिखर धवन इस सीरीज से पहले कोरोना संक्रमित हो गए थे और पिछले दो वनडे में प्लेइंग-11 से बाहर थे।
चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव भी ये मैच खेल रहे हैं। पिछला वनडे उन्होंने जुलाई 20, 2021 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था। हालांकि, क्रिकेट फैंस को एक बार फिर कुलदीप और चहल की जोड़ी ‘कुलचा’ एकसाथ मैदान पर नहीं दिखेगी।