महुआ मोईत्रा ने लोकसभा स्पीकर को जवाब देते हुवे लिखा “आप लोकसभा स्पीकर है, लोकसभा में मोरल साइंस के शिक्षक नही
आदिल अहमद
डेस्क। बजट पर चर्चा के दरमियान टीएमसी सांसद महुआ मोईत्रा को लोकसभा स्पीकर द्वारा टोके जाने के प्रकरण में आज सांसद ने ट्वीट के माध्यम से लोकसभा स्पीकर को कहा है कि वह लोकसभा में स्पीकर है। मोरल साइंस के शुक्षक नही है। मोईत्रा के इस ट्वीट कर जमकर कमेन्ट भी आ रहे है।
And who is Chair to interrupt me (taking up MY valuable time) to lecture me on whether I should speak with gussa or pyar?
None of of your business Madam. You can only correct me on rules. You are NOT the moral science teacher for LS.— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) February 3, 2022
बताते चले कि लोकसभा में उग्र भाषण के दौरान बीच में लोकसभा स्पीकर द्वारा रोके जाने पर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा खासी नाराज़ है और उन्होंने लोकसभा स्पीकर की खिंचाई किया है। उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा है कि, “मुझे रोकने और यह बताने वाले अध्यक्ष कौन हैं? कि मुझे प्यार से बोलना चाहिए या गुस्से में। यह आपका काम नहीं है। आप केवल मुझे नियमों पर सही करा सकते हैं। आप लोकसभा में मोरल साइंस के शिक्षक नहीं हैं। महुआ मोइत्रा ने यह भी आरोप लगाया कि उनके भाषण को छोटा कर दिया गया था।“
Not my job to hand out laddoos to the BJP pic.twitter.com/GROXo6gOwM
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) February 3, 2022
इस दौरान मोइत्रा ने कहा कि सत्तापक्ष विपक्षी सांसदों पर हावी न हो, इसलिए विपक्ष को एकजुट होने की जरूरत है। कहा कि हमें साथ आना होगा। कुल 200 सीटें हैं। भाजपा पूरी ताकत लगाकर 50 सीटें पा लेती है, तब भी विपक्ष अगर साथ आ जाए तो जनप्रतिनिधि सुधर जाएंगे। टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने गुरुवार को लोकसभा में अपने संबोधन से पहले भाजपा पर जबरदस्त तंज कसे। उन्होंने कहा था कि वह भाजपा को सलाह देना चाहती हूं कि वह संबोधन के बीच में व्यवधान डालने वाली टीम को तैयार कर लें और गोमूत्र के शॉट पीकर आएं। मोइत्रा यहीं नहीं रुकीं। कहा, भाजपा सांसद सदन संचालन के मनगढ़ंत नियम याद कर लें।
यह पहली बार नहीं है जब महुआ ने गोमूत्र को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है। इससे पहले 25 मई 2021 को टीएमसी सांसद ने ट्विटर इंडिया के गुरुग्राम कार्यालय में दिल्ली पुलिस की छापेमारी की आलोचना करते हुए एक ट्वीट किया था। इसमें उन्होंने लिखा था, ““हमारे सुसु पॉटी रिपब्लिक में आपका स्वागत है! गौमूत्र पियो, गोबर छिड़को और शौचालय में कानून के शासन को फ्लश करो।