वो फिल्मे जिसमे किन्नर की भूमिका में अदाकारों ने आपको कभी हंसाया, कभी रुलाया तो कभी डराया भी

रवि पाल

महमूद की फिल्म कुंवारा बाप गाना “सज रही गली तेरी अम्मा” आज भी हिट है। गाने में कुछ ट्रांसजेंडर यानी किन्नर एक साथ ‘हां जी’ कहते सुनाई देते हैं। कुंवारा बाप के बाद ‘तय्यब अली प्यार का दुश्मन’ इस गाने में ‘हाय-हाय’ सुनाई देता है जिसको ट्रांसजेंडर पर फिल्माया गया था। पुराने दौर की फिल्मों में किन्नर अक्सर किसी कॉमिक सिचुएशन या फिर मस्ती मजाक के लिए ही नजर आते थे।

मगर वक्त के साथ फिल्मे ऐसी भी आई जिसमे किन्नरों की प्रमुख भूमिका रही। इनमे “तमन्ना” से लेकर “लक्ष्मी” जैसी फिल्मो में अद्कारो ने किन्नर की भूमिका बड़े ही खूबी से निभाई। स्टोरी और कंटेंट में बदलाव हुआ तो किन्नर कुछ ऐसे अंदाज में दिखे कि उनके किरदार के बिना फिल्म पूरी ही नहीं हो सकी। आज आपको कुछ ऐसी ही फिल्मो के बारे में बताते है जो किन्नर की भूमिका निभाने वाले कलाकारों के बिना अधूरी स्टोरी रहती।

तम्मन्ना : बॉलीवुड के उम्दा कलाकारों में शुमार परेश रावल ने तमन्ना फिल्म में किन्नर का किरदार निभाया था, जो एक अनाथ बच्चे का सरपरस्त बनता है। अपनी दूसरी फिल्मों की तरह इस किरदार में भी परेश रावल ने अपने अभिनय का लोहा मनवाया था। किन्नरों के जीवन को बड़े ही खुबसूरत अंदाज़ में उनके नर्म मुलायम दिल की सूरत-ए-हाल बयाँ करने वाली इस फिल्म ने लोगो का दिल जीत लिया था।

दरमियान : फिल्म एक ऐसे मां बेटे की कहानी है, जिसमें मां को अचानक अहसास होता है कि उसका बेटा एक किन्नर है, जिसके बाद वो मां टूट जाती है। फिल्म में आरिफ जकारिया ने किन्नर बेटे का रोल अदा किया है। तब्बू और किरण खेर भी रिश्तों के इस अनोखे ताने बाने में उलझी नजर आती हैं।

सड़क : सड़क में सदाशिव अमरापुरकर महारानी बने थे। इस रोल में उन्होंने इस बेहतरी से काम किया कि संजय दत्त और पूजा भट्ट जैसे अदाकारों की नाक के नीचे से सारी लाइमलाइट चुराकर ले गए। इस फिल्म में मुख्य विलेन की भूमिका इसके किरदार “महारानी” की थी।

शबनम मौसी : फिल्म में आशुतोष राणा ने शबनम मौसी का रोल अदा किया था। शबनम मौसी देश की उन चंद किन्नरों में शुमार हैं, जिन्होंने राजनीति की दुनिया में जीत के झंडे गाड़े। उन्हीं शबनम मौसी पर बेस्ड है, उन्हीं के नाम पर बनी ये फिल्म।

रज्जो : इस फिल्म में महेश मांजरेकर और रवि किशन दोनों किन्नर के किरदार में देखे गए। शुरुआत में दोनों को इस रोल के लिए काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा, लेकिन अपनी दमदार एक्टिंग की बदौलत इन दो दिग्गजों ने क्रिटिक्स के मुंह पर ताला जड़ दिया।

लक्ष्मी : साउथ की फिल्म की रीमेक पर बेस्ड इस फिल्म में शरद केलकर और अक्षय कुमार दोनों ने किन्नर का किरदार अदा किया। फिल्म में कॉमेडी के साथ हॉरर का तड़का भी लगा।

गंगू बाई काठियावाडी : इस फिल्म में आलिया भट्ट लीड रोल में हैं। आमतौर पर कॉमिक रोल्स करने वाले विजय राज इस फिल्म में किन्नर बने हैं। फिल्म का ट्रेलर देखकर ही ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि विजय राज इस बार कुछ अलग करने वाले हैं।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *