एडिशनल सीपी @dubey_ips ने चौक थाने का औचक निरिक्षण कर कहा “आल इज वेल”
ए0 जावेद
वाराणसी। वाराणसी के अपर पुलिस आयुक्त सुभाष चन्द्र दुबे आज चौक थाने वार्षिक निरिक्षण करने के लिए पहुचे। इस दरमियान उन्होंने बैरेक से लेकर हवालात और हर एक रजिस्टर का निरिक्षण किया। सभी निरिक्षण के उपरान्त थाने की व्यवस्था से संतुष्ट दिखे आईपीएस सुभाष चन्द्र दुबे ने थाना प्रभारी और अन्य पुलिस कर्मियों को शाबाशी दिया।
वार्षिक निरिक्षण के दरमियान थाने के असलहो, गोलियों का मिलान किया गया। एक एक कर सभी रजिस्टर को खुद आईपीएस सुभाष चन्द्र दुबे ने जाँच किया। इस दरमियान थाने में साफ़ सफाई और भी अधिक हो सकती है इसके लिए थाना प्रभारी को मार्ग दर्शन दिया। रजिस्टर के रख रखाव का उचित तरीका देख कर उन्होंने थाने के मुंशी और सीसीटीएनएस में कार्यरत पुलिस कर्मियों को शाबाशी भी प्रदान किया।
इस मौके पर हमसे बात करते हुवे सुभाष चन्द्र दुबे ने कहा कि इतने शार्ट नोटिस पर सब कुछ ठाक ठाक और नियमो के अनुरूप होना बड़ी बात है। थोडा सफाई की व्यवस्था और भी सुधर सकती है। जिसके लिए थाना प्रभारी को निर्देशित कर दिया गया है। इस दरमियान चौक थाने की व्यवस्था को देख कर आईपीएस सुभाष चन्द्र दुबे पूर्णतः संतुष्ट दिखे। सब कुछ मिला कर निरिक्षण में “आल इज वेल” होने पर थाना प्रभारी और पुलिस कर्मियों के चेहरे पर संतुष्टि दिखाई दी।