कड़ी सुरक्षा के बीच जिले में मतदान, कुछ जगहों पर ईवीएम हुई खराब, संतकबीर नगर जिले में ईवीएम खराब होने की वजह से एक घंटे बाधित रहा मतदान
ए0 जावेद
डेस्क. महराजगंज में सुबह से ही बूथों पर लाइन लगी हुई है। कुछ जगहों पर ईवीएम में तकनीकी खराबी हुई, लेकिन उसे दूर कर ली गई। बूथों पर जाने के दौरान सुरक्षाकर्मी लोगों को मास्क लगाने और मोबाइल बाहर रखने की अपील कर रहे हैं। इसे लेकर कुछ लोगों ने विरोध भी जताया है, लेकिन सख्ती की वजह से उनकी एक न चली। शहर में बने बूथों पर प्रतीक्षालय भी बनाया गया है। इसके अलावा सेल्फी प्वाइंट भी है। जिले में मतदान के लिए लोगों में उत्साह है।
इसी क्रम में संतकबीर नगर जिले की मेहदावल विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 156 प्रथमिक विद्यालय बरगदवां खुर्द में मशीन ख़राब होने की वजह से एक घंटे से मतदान बाधित रहा। बनकटा ब्लॉक के बतरौली गांव में बूथ संख्या 319 में इवीएम खराब होने से 20 मिनट मतदान प्रभावित हुआ। अहिरौली बघेल बूथ संख्या 269 पर इवीएम खराब हो गई, जिसके कारण मतदान रूक गया।
वही संतकबीर नगर जिले की बूथ संख्या 207 मतदान स्थल तिलकूपुर का ईवीएम 80 वोट पड़ने के बाद सुबह 8:00 बजे खराब हो गई। इसके चलते मतदान प्रभावित हो गया। वहीं परसहर मतदान केंद्र के बूथ संख्या 7 पर ईवीएम खराब होने के कारण एक घंटे बाद मतदान शुरू हुआ।