पुलिस और SSB की संयुक्त टीम ने गश्त के दौरान अवैध मादक पदार्थ के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार
फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी। जनपद के इंडो नेपाल सीमा पर तस्करी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। जिसके कारण तस्करी के अवैध पदार्थों की रोकथाम को लेकर चलाए जा रहे अभियान के चलते आए दिन सीमा पर तैनात सुरक्षा एजेंसियां तस्करी के सामान सहित तस्करों को गिरफ्तार करती है। एक इस क्रम में एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने मादक पदार्थ के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
सीमा के संपूर्णानगर थाना क्षेत्र के ग्राम बसही में संपूर्णानगर थाने के उप निरीक्षक आशीष सहरावत अपने हमराहियों व सीमा पर तैनात 49वी वाहिनी एसएसबी के सहायक कमांडेंट जोगेश चंद्र मंडल अपने जवानों के साथ बीती देर रात गश्त कर रहे थे। इस दौरान क्षेत्र के ही ग्राम बसही में एक तस्कर को मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 32 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई है। पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने अपना नाम ब्रजानंद पुत्र राम प्रसाद निवासी बसही कॉलोनी थाना संपूर्णानगर बताया है। वहीं पकड़े गए तस्कर को अपराध संख्या 41/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।