बोले सीएम योगी: हर परिवार के सदस्य को रोजगार दिलाएंगे, होली और दीवाली में एक-एक गैस सिलेंडर मुफ्त मिलेगा
संजय ठाकुर
मऊ। उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के 5 चरण का मतदान पूरा हो चूका है। अब बारी छठवें चरण के चुनाव की है। जिसका प्रचार-प्रसार थम कल से ही थम चूका है। वही इन सब के बीच वार पलटवार और चुनावी वायदों का सिलसिला जारी है। सभी सियासी दलों के नेता अपने रैली और जनसंपर्क एक दौरान जनता से चुनावी वायदे कर रही है।
इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मऊ में चुनावी रैली की। यहां उन्होंने कहा कि 10 मार्च के बाद उज्जवला योजना के सभी लाभार्थियों को होली और दीवाली में एक-एक गैंस सिलेंडर मुफ्त मिलेगा। बेटी के जन्म पर हम 25 हजार रुपए देंगे। 60 साल से ऊपर जितनी भी महिलाएं और बहनें हैं उन्हें मुफ्त में उत्तर प्रदेश परिवहन बसों में सफर कराएंगे।
उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल में 5 लाख नौजवानों को नौकरी दी है और 2 करोड़ नौजवानों को स्वत: रोजगार से जोड़ा है। अगले 5 साल के लिए सरकार ने तय किया है कि उत्तर प्रदेश में हर एक परिवार के सदस्य या स्वत: रोजगार उपलब्ध कराएंगे।