मामूली बात पर सहपाठियों से हुवे बहस और मारपीट के दरमियान कक्षा 10 के छात्र की मौत, आरोपी छात्र फरार
शाहीन बनारसी
डेस्क: हैदराबाद के एक निजी स्कूल में छात्रों के बीच आपसी विवाद के दरमियान मारपीट की घटना में एक 15 वर्षीय छात्र के मौत से महानगर में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि एक निजी स्कूल में कक्षा में बहस के बाद दसवीं कक्षा के 15 वर्षीय छात्र पर उसके दो सहपाठियों ने कथित तौर पर हमला कर दिया जिससे बुधवार को उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि घटना में मृतक को सिर पर चोट लगी थी जिसके बाद उसे एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि अस्पताल लाने से पहले उसकी मौत हो गई थी। जुबली हिल्स पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि दोपहर के भोजन अवकाश के समय पीड़ित ने कागज से बनायी एक गेंद अपने एक सहपाठी की ओर फेंकी थी जिसके बाद झगड़ा शुरू हो गया था। झगड़े के दौरान एक अन्य छात्र ने भी पीड़ित पर हमला किया जिससे वह एक बेंच पर गिर गया।
अधिकारी ने कहा कि उसकी मौत मुट्ठी के वार से हुई या बेंच से टकराने के बाद यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता चलेगा। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद दोनों सहपाठी फरार हैं। पुलिस कक्षा में लगी सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।