आज विधायक दल के नेता चुने जायेंगे योगी आदित्यनाथ, कल लखनऊ में होगा शपथ ग्रहण
तारिक़ खान
डेस्क। चुनाव में जीत हासिल करने के बाद योगी आदित्यनाथ दूसरी बार सीएम बनने जा रहे है। आज योगी आदित्यनाथ विधायक दल के नेता चुने जायेंगे और कल मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे। शपथ ग्रहण समारोह कल लखनऊ में होगा। जानकारी के अनुसार आज शाम को बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक होनी है। जिसमें विधायक दल औपचारिक रूप से योगी को अपना नेता चुनने वाले हैं। सूत्रों ने बताया कि ये तय है कि योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद पर बने रहेंगे। जबकि पार्टी को उप-मुख्यमंत्री पद के लिए नाम तय करना है।
योगी आदित्यनाथ का शपथ ग्रहण समारोह लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में होने वाला है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कई केंद्रीय मंत्रियों और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के शामिल होने की उम्मीद है। समारोह 25 मार्च शाम चार बजे शुरू होगा। बीजेपी सूत्रों के अनुसार शपथ ग्रहण समारोह में केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों को भी आमंत्रित किया गया है। इतना ही नहीं समारोह में बीएसपी सुप्रीमो मायावती, सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव, सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी सहित विपक्षी दलों के नेताओं को भी आमंत्रित किया जाएगा।
शपथ ग्रहण समारोह में करीब 75 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। बताते चले कि कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी ने 403 सदस्यीय विधानसभा सीटों में 274 पर जीत दर्ज की है। तीन दशक में ये पहला मौका है जब एक सरकार लगातार दूसरी बार सत्ता में वापसी कर रही है।