कल होने वाले मतदान के लिए प्रशासन की तैयारी पूरी, रवाना हो रही पोलिंग पार्टियां
ए जावेद
वाराणसी: प्रचार खत्म होने के साथ ही चुनाव आयोग ने मतदान की तैयारियां तेज कर दी हैं। वाराणसी में सात मार्च को होने वाले मतदान के लिए रविवार सुबह छह बजे से पोलिंग पार्टियां रवानगी स्थल पर पहुंचने लगेंगी। दस बजे से यूपी कॉलेज, पहड़ियां मंडी, जगतपुर, उदय प्रताप इंटर कालेज व क्रिश्चियन नर्सरी से मतदान कर्मियों की टोलियों को 3371 बूथ के लिए रवाना किया जाएगा।
एक पार्टी में पीठासीन अधिकारी समेत तीन मतदान अधिकारी रहेंगे। जिले में तैयार बूथों पर रोशनी, शौचालय के साथ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होंगे। रविवार को विभिन्न बूथों पर दोपहर और रात का खाना सामाजिक संस्थाओं की ओर से मुहैया कराया जाएगा। वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में बने मतदान केंद्रों पर स्कूलों में तैनात रसोइयों द्वारा दोपहर और रात का भोजन तैयार किया जाएगा।
चुनाव आयोग के निर्देश पर मतदान के लिए 252 सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है, इनके साथ सेक्टर पुलिस भी होगी। 28 जोनल मजिस्ट्रेट के साथ जोनल पुलिस अधिकारी होंगे। आठ सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, आठ निर्वाचन अधिकारी, तीन-तीन उप निर्वाचन अधिकारी तैनात किए जाएंगे।