दशाश्वमेध थानाध्यक्ष आशीष मिश्रा ने कायम किया इंसानियत की मिसाल, अचेत बच्ची को कराया अस्पताल में एडमिट, उठा रहे हैं इलाज का पूरा खर्च
ए0 जावेद
वाराणसी। सीएम योगी द्वारा पिछले कार्यकाल में पुलिस को आम जनता से मानवीय व्यहवहार करने के निर्देश दिए थे। इस निर्देश के क्रम में लगातार उत्तर प्रदेश पुलिस इंसानियत की मिसाल पेश करती आयी है। इसी क्रम में मंगलवार को वाराणसी पुलिस के दशाश्वमेध थानाध्यक्ष आशीष मिश्र ने इंसानियत की नयी इबरत लिख दिया है।
कल रात 9 बजे के आसपास जब वह पैदल गश्त पर थे उसी दरमियान उनकी नज़र डेढ़सी पुल के पास एक बच्ची पर पड़ी. बच्ची अचेत अवस्था में थी। लोगो से आसपास पता करने पर बच्ची का कोई पता नही चलने पर थानाध्यक्ष आशीष मिश्रा ने बच्ची को मारवाड़ी अस्पताल भर्ती करवाया जहा स्थिति गंभीर होने पर मासूम को इलाज हेतु बीएचयु रेफर कर दिया गया. जहा मासूम बच्ची का इलाज चल रहा है।
5 साल की बच्ची को अभी तक होश नहीं आया है। इस वजह से उसकी पहचान नहीं हो पायी है और ना ही उसके परिजनों का पता चल सका है। फिलहाल थानाध्यक्ष आशीष मिश्रा की देखरेख में उसका इलाज चल रहा है और इलाज का पूरा खर्च थानाध्यक्ष आशीष मिश्रा खुद उठा रहे है। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि डेढ़सी पुल पर अचेत अवस्था में बच्ची के मिलने पर फौरन उसे अस्पताल में एडमिट कराया गया। वहां स्थिति ठीक न होने पर उसे बीएचयू में एडमिट कराया गया है।
उन्होंने कहा कि बच्ची के बारे मे अभी तक कोई जानकारी नहीं हासिल हो पायी है क्योंकि वह बेहोश है। थानाध्यक्ष दशश्वमेघ आशीष मिश्रा ने आम जनता से अपील की है कि जो भी इस बच्ची को पहचानता है वह उनके सीयूजी नंबर 9454404384 तत्काल संपर्क करें। ताकि बच्ची को उनके परिजनों से मिलाया जा सके।