पुलिस से हुई मुठभेड़ में 50 हज़ार का इनामी शराब माफिया नईम घायल
संजय ठाकुर
आजमगढ़। ज़हरीली शराब काण्ड के फरार चल रहे वांछित नईम पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया है। बताते चले कि नईम माहुल ज़हरीली शराब काण्ड का वांछित था, जिसको पुलिस तलाश रही थी। शराब माफिया व 50 हजार का इनामी नईम मंगलवार की सुबह अहरौला थाना अंतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हुई मुठभेड़ में घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
गौरतलब हो कि माहुल जहरीली शराब कांड में दर्जन भर से अधिक लोगों की मौत हुई है। इस घटना के बाद पुलिस ने अहरौला थाना के रूपईपुर गांव में छापेमारी कर दवा निर्माण लाइसेंस पर संचालित हो रहे अवैध शराब फैक्ट्री का खुलासा किया था। इस दौरान 7 लोग गिरफ्तार किए गए थे तो छह फरार घोषित किए गए थे।
फरार लोगों चार सगे भाई शामिल थे। जिन पर डीआईजी ने 50-50 हजार का ईनाम घोषित किया था। वहीं दो पर एसपी ने 25-25 हजार का ईनाम घोषित किया था। 50 हजार के एक इनामी नदीम को पुलिस ने फुलवरिया-सोफीपुर मोड़ पर मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया था तो वहीं 25 हजार के दोनों अभियुक्तों को देवगांव व फूलपुर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
वही मंगलवार को नदीम के भाई व 50 हजार के ईनामी अपराधी नईम को पुलिस ने एक्सप्रेस-वे पर ही मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया। घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके पास से पुलिस ने एक पिस्टल व कार बरामद किया है। घटना के समय नईम कार से कहीं भाग रहा था।