बोले ओमप्रकाश राजभर: हमारी हार और भाजपा की जीत में बसपा है मुख्य कारण, बसपा के कारण हम हारे और भाजपा जीती
संजय ठाकुर
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश चुनाव में बीजेपी ने लगातार दूसरी बार जीत हासिल कर हर किसी को चौंका दिया। यूपी चुनाव में जनता के नकारने पर हार के बाद सपा के सहयोगी ओपी राजभर हार का ठीकरा बसपा पर फ़ोड़ रहे हैं। इस चुनाव में अखिलेश के साथी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने अपने गठबंधन की हार का जिम्मेदार बसपा को मान रहे हैं। वह इस बार सपा के साथ हाथ मिलाकर चुनाव में उतरे थे। लेकिन चुनाव के नतीजों ने उनके उस सपने को तोड़ दिया, जिसे वो काफी वक्त से देख रहे थे।
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ओपी राजभर अपनी सीट तो जीत गए पर सपा अपने दावों के मुताबिक वो सपा गठबंधन को चुनाव नहीं जिता पाए। मतदान से पहले बड़े योगी जी मठ भेजने के बयान देने वाले ओपी राजभर ने खबरिया चैनल ओपी राजभर ने बात करते हुवे कहा राजनीति में हार जीत तो लगी ही रहती है। लेकिन इसकी सबसे बड़ी जिम्मेदार बीएसपी को उन्होंने बताया है। उनके मुताबिक मायावती का वोटबैंक बीजेपी की तरफ ट्रांसफर हो गया। नतीजतन उनके गठबंधन को हार का सामना करना पड़ा। साथ ही उन्होंने ये भी माना कि टिकट बंटवारे में भी गठबंधन चूक कर बैठा। जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा।
हालांकि उन्होंने इस बात पर भी तवज्जों दी कि इस बार उनका वोट 36 फीसदी तक पहुंचा। वहीं बीजेपी में जाने की अटकलों पर विराम लगाते हुए राजभर बोले कि संविधान को बचाने की लड़ाई जारी रहेगी और कभी बीजेपी में नहीं जाऊंगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम किस वजह से हारे हैं, उस पर भी समीक्षा कर रहे हैं।