मेरे खिलाफ हर सरकारी वारंट, समन, नोटिस और सूचना पत्र नोटिस बॉक्स में डाले: मोहित कम्बोज
आफ़ताब फारुकी
मुंम्बई: भाजपा नेता मोहित कम्बोज भारतीय ने अपनी बिल्डिंग के बाहर एक लेटर बॉक्स लगाया है। उन्होंने अपने खिलाफ हो रही कार्यवाहियों को देखते हुए यह नोटिस बॉक्स लगवाया है। केंद्र बनाम राज्य की लड़ाई में मोहित कम्बोज के खिलाफ हो रही कार्यवाहियों को देखते हुए उन्होंने समन, वारंट और नोटिस के लिए अपनी आलीशान बिल्डिंग के बाहर एक लेटर बॉक्स लगा दिया है और उस पर लिखा है “महाविकास आघाड़ी सरकार मेरे खिलाफ हर सरकारी वारंट, समन, नोटिस और सूचना पत्र इस नोटिस बॉक्स में डाले।”
#Mahapolitics!!
केंद्र बनाम राज्य की लड़ाई में नया रंग बीजेपी नेता @mohitbharatiya_ ने अपने खिलाफ हो रही कार्रवाइयों को देखते हुए समन, वारंट और नोटिस के लिए अपनी आलीशान बिल्डिंग के बाहर एक नोटिस बॉक्स ही लगा दिया है @Dev_Fadnavis@uddhavthackeray @MCGM_BMC@ndtvindia pic.twitter.com/nQdYZ2pKyc— sunilkumar singh (@sunilcredible) March 26, 2022
मोहित कंबोज भारतीय ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिये सरकार से हो रही तकरार के जवाब में कहा है कि “राज्य सरकार के विभिन्न विभागों को सूचित किया जाता है कि यदि आपको किसी भी तरह की नोटिस मुझे भेजवानी हो तो बार-बार परेशान होने से बचने के लिए आप मुझे मैसेज करें, मैं तत्काल अपना साथी भेजकर संबंधित विभाग से मँगवा लूँगा या इस बॉक्स में नोटिस भेजे 24 घंटे में जवाब मिल जायेगा।”
गौरतलब है कि बीएमसी ने मोहित कंबोज के घर पर नोटिस देकर अवैध निर्माण होने का शक जताया है और बीएमसी की टीम सर्वे भी कर चुकी है।