युक्रेन में फंसे छात्रो के परिजनों ने किया प्रदर्शन
निसार शाहीन शाह
जम्मू. यूक्रेन में फंसे जम्मू कश्मीर के छात्रों के परिजन सही सूचना न मिलने से परेशान है। उन्होंने बुधवार को बच्चों की सुरक्षित वापसी के लिए सरकार से जल्द कदम उठाने को कहा। जम्मू के प्रदर्शनी मैदान के पास छात्रों के परिजनों ने हाथों में बैनर और पोस्टर लेकर प्रदर्शन भी किया।
जिला प्रशासन ने एक संदेश में कहा कि वह यूक्रेन में फंसे 32 छात्रों के संपर्क में हैं। उसकी वापसी के लिए हरसंभव मदद की जा रही है। किसी भी सहायता के लिए जिला नियंत्रण कक्ष से संपर्क किया जा सकता है।
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि केंद्र सरकार के प्रयास बेहद धीमी गति से चल रही हैं। इस समय यूक्रेन में हालत बेहद खतरनाक है इसलिए सभी छात्रों को जल्द वापस लाया जाए। परिजनों ने बताया कि यूक्रेन में मौजूद छात्रों के पास खाने पीने समेत अन्य चीजों की भारी कमी है।