वाराणसी पुलिस कमिश्नर @SatishBharadwaj की भेलूपुर और क्राइम ब्रांच टीम को मिली बड़ी सफलता, देहलूगली निवासी इनामिया गैंगेस्टर शेरू चढ़ा पुलिस के हत्थे
शाहीन बनारसी
वाराणसी। वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस को आज एक बड़ी सफलता उस समय हाथ लगी है जब क्राइम ब्रांच और भेलूपुर पुलिस के संयुक्त आपरेशन में 25 हज़ार का इनामिया कुख्यात शेरू खान पुलिस के हत्थे चढ़ गया। ये शेरू खान वही है जो जन्माष्टमी के दिन पुलिस मुठभेड़ में फायरिंग करता हुआ फरार हो गया था। विगत 6 माह से भी अधिक समय से शेरू खान पुलिस के लिए सरदर्द बना हुआ था और फरार चल रहा था। शेरु खान देहलू गली का निवासी है और दशाश्वमेध थाने का हिस्ट्रीशीटर है। पुलिस ने उसके पास से तमंचा और दो कारतूस बरामद किया है।
इस गिरफ़्तारी के सम्बन्ध में पत्रकारों से बात करते हुवे डीसीपी काशी रामसेवक गौतम ने बताया कि क्राइम ब्रांच प्रभारी रामनगर थानाध्यक्ष अश्वनी पांडेय अपनी टीम के साथ बजरडीहा क्षेत्र की ओर गए हुए थे। उसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि इनामी बदमाश शेरू खान कुसुम पैलेस के पीछे स्थित मैदान में मौजूद है। सूचना पर क्राइम ब्रांच प्रभारी अश्वनी पांडेय ने अपनी टीम के साथ घेराबंदी कर शेरु को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर शेरु के पास से पुलिस को तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ है। शेरू के खिलाफ भेलूपुर, लंका, मंडुआडीह, लक्सा और दशाश्वमेध थाने में 13 मुकदमे दर्ज हैं।
शेरू खान ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया है कि पिछले वर्ष जुलाई माह में उसने विनोद भारती के साथ मिल कर रवींद्रपुरी इलाके में एक महिला की चेन छीना था। इस चेन स्नेचिंग के बाद जन्माष्टमी की रात विनोद भारती के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ में वह पुलिस को चकमा देकर भाग गया था और उसका साथी विनोद भारती पकड़ा गया था। शेरू का सम्बन्ध डी-22 गैंग से रहा है। वह पुलिस से बचने के लिए देहलू गली स्थित अपने मकान में न रहकर बजरडीहा इलाके में किराय का कमरा लेकर रह रहा था।
शेरू को गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर भेलूपुर रमाकांत दुबे, इंस्पेक्टर विनायक सिंह, इंस्पेक्टर पवन राय समेत हेड कांस्टेबल पुनदेव सिंह, सुरेंद्र कुमार, रामबाबू, जितेंद्र सिंह व प्रमोद सिंह आदि शामिल थे। समाचार लिखे जाने तक पुलिस शेरू खान पर विधिक कार्यवाही कर अदालत में पेश करने की तैयारी में लगी है।