वाराणसी: शहर में दुकाने बंद कर हो रहा है शांतिपूर्वक मतदान, मगर आदमपुर थाना क्षेत्र के राजघाट पोस्ट ऑफिस के पास जमकर बिक रही पुडी, कचौड़ी, जलेबी
शाहीन बनारसी
वाराणसी। उत्तर प्रदेश में चुनावी समर अपने शबाब पर पहुच कर आज आखिरी चरण का मतदान जारी है। इस आखरी चरण में वाराणसी का मतदान जारी है। कुल 9 जिलो की 54 सीटो पर मतदान हो रहा है। चंदौली, चकिया, सोनभद्र, राबर्ट्सगंज, दुद्धी विधानसभा क्षेत्र नक्सल प्रभावित होने के कारण यहाँ पोलिंग सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक ही होगी। बकिया बची सभी 51 सीट पर मतदान का समय शाम 7 बजे तक रहेगा। मतदान पुरे जोर शोर से जारी है। चुनाव आयोग ने इस मतदान को शांतिपूर्वक करवाने के लिए अपने इंतज़ाम कर रखे है। मतदान जारी है।
इस दरमियान शहर की दुकाने बंद है। मगर आदमपुर थाना क्षेत्र में राजघाट पोस्ट ऑफिस के आसपास दुकानों के लिए नियमो का कोई मतलब नही बनता है। एक राजनैतिक दल के समर्थको द्वारा दुकाने धड़ल्ले से खुलवाई गई है। जमकर कचौड़ी, जलेबी, घुगनी, पान, बीडी, सिगरेट की बिक्री चल रही है। भीड़ लगी हुई है। स्थानीय प्रशासन की नज़र इसके ऊपर पड़ ही नही पाई है।
बताते चले कि आज वाराणसी में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में सातवे और अंतिम चरण का मतदान जारी है। इस मतदान के लिए जिला प्रशासन ने अपनी कमर कसा हुआ है। बूथ पर लोग अपने मतदान की प्रतीक्षा में खड़े है। शहर में दुकाने बंद है। मगर राजघाट के रोड पर ये नियम लागू नही है। वह स्थिति रोज़मर्रा की तरह है और दुकाने खुली हुई है। स्थानीय प्रशासन से सवाल पूछने पर जवाब आता है कि इसका निर्देश चुनाव आयोग देगा। समझ नही आने वाली बात सिर्फ ये है कि ये निर्देश क्या स्थानीय प्रशासन को चुनाव आयोग ने नही दिया है?