शंकरगढ़ पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी गैंगेस्टर एक्ट का वांछित शातिर बदमाश विपेन्द्र सैनी गिरफ्तार
तौसीफ अहमद
प्रयागराज। शंकरगढ़ प्रयागराज के तेजतर्रार एसएसपी अजय कुमार पाण्डेय के निर्देश पर एसपी यमुनापार आईपीएस सौरभ दीक्षित के मार्गदर्शन में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत शंकरगढ़ के दबंग फायर ब्रांड थाना प्रभारी बृजेश कुमार सिंह को मिली बड़ी सफलता। गैंगस्टर एक्ट में वांछित शातिर अपराधी विपेन्द्र सैनी पुत्र ददन प्रसाद सैनी निवासी वार्ड नंबर 07 मोदीनगर शंकरगढ़ को देर रात मुखबिर की सूचना पर शंकरगढ़ थाना क्षेत्र एनटीपीसी नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया।
मीडिया से बातचीत में शंकरगढ़ थाना प्रभारी बृजेश कुमार ने कहा कि गिरफ्तार शातिर अपराधी निपेन्द्र सैनी के विरुद्ध थाने में संगीन धाराओं में करीब दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। वह पेशेवर शातिर अपराधी है। गैंगस्टर एक्ट के मामले में भी पिछले कई महीनों से वांछित चल रहा था। इसकी गिरफ्तारी के लिए पिछले कई दिनों से सर्विलांस टीम और हमारी पुलिस टीम प्रयास कर रही थी। आखिरकार कल देर रात मुखबिर की सूचना पर इसे गिरफ्तार करने में पुलिस टीम को सफलता हाथ लगी है। उन्होंने कहा की गिरफ्तार शातिर गैंगस्टर अपराधी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज गया है।
शंकरगढ़ के समस्त शराब गांजा तस्कर व पेशेवर लिस्टेड अपराधियों की पूरी कुंडली तैयार करके समय-समय पर उन पर कठोर कार्रवाई करते हुए सलाखों के पीछे धकेल देने वाले थाना प्रभारी बृजेश कुमार के यहाँ पोस्टिंग के बाद से ही अपराध जगत में हडकंप मच गया है। क्षेत्र की कानून व्यवस्था में बहुत अच्छा सुधार देखने को मिला। आम जनमानस में शंकरगढ़ पुलिस की अच्छी कार्यप्रणाली की चर्चाएं जोरों पर है।