“विजडन” ने दिया बाबर आज़म की पारी को दुनिया की चौथी सर्वश्रेष्ठ पारी, हाशिम आमला की 25 रनों की पारी भी है इस टॉप 10 लिस्ट में शामिल
मुकेश यादव
विजडन ने बबार आज़म की पारी को दिया दुनिया की सर्वश्रेस्ट पारियों में 4था स्थान, हाशिम अमला के 25 रनों की पारी भी 6वे स्थान पर जगह मिली है। फैन्स अब सोच रहे होंगे कि 8 साल पहले महज़ 25 रनों की पारी कैसे सर्वश्रेष्ठ पारी हो सकती है।
विजडन मैगजीन में सर्वश्रेष्ठ पारियों में स्थान पाने वाए बाबर आजम ने यह पारी उस समय खेली, जब पाकिस्तान की हार को तय माना जा रहा था, लेकिन इस बेहतरीन पारी से उन्होंने तय दिख रही हार को टाल दिया। विजडन के भारतीय संस्करण ने भी इस पारी को पलकों पर बैठाया है। और इस पारी को मैच बचाने के संदर्भ में दुनिया की शीर्ष पारियों में शामिल किया है। जब कोई मैच बचाने की बात आती है, तो ऐसी कई पारी (चौथी पारी) हैं, जिनमें एक से बढ़कर एक पारी खेली गयी है।
हाशिम अमला के 25 रन की पारी पर आप हैरान न हो। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका 369 रनों का पीछा कर रहा था। इस मैच में हाशिम ने 159 गेंदों पर 4 चौकों से 25 रन बनाए थे। ऐसे में मैच बचाने के संदर्भ में हाशिल के 25 रनों को बहुत ही अहम माना जाता है।
रन बल्लेबाज बनाम साल
156 रिकी पोंटिंग इंग्लैंड 2005
110* फैफ डु प्लेसी ऑस्ट्रेलिया 2012
196 बाबर आजम ऑस्ट्रेलिया 2022
97 ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया 2021
25 हाशिम अमला श्रीलंका 2014
110 मैथ्यू प्रॉयर न्यूजीलैंड 2013
141 उस्मान ख्वाजा पाकिस्तान 2018
78 इयान बेल द. अफ्रीका 2010
134 फैफ डु प्लेसी भारत 2013
105* ड्वेन स्मिथ द. अफ्रीका 2005