महज़ 700 रुपया और मोबाइल की खातिर दोस्त ही निकला दोस्त का कातिल
अनुराग पाण्डेय
वाराणसी। वाराणसी के ग्रामीण क्षेत्र के लोहता थाना अंतर्गत विशुनपुर गांव में सोमवार 21 मार्च की सुबह गन्ने के खेत में शव मिले शव के सम्बंध ने पुलिस ने सफल खुलासा करते हुवे हत्यारोपी को हिरासत में ले लिया है। हत्या अभियुक्त मृतक का दोस्त था और महज़ एक मोबाइल तथा 700 रुपयों के खातिर दोस्त की हत्या कर दिया था।
गौरतलब हो कि 21 मार्च की क्षेत्र में शव मिलने से सनसनी फ़ैल गयी थी। शव के गले में गमछे का फंदा पड़ा हुआ था और शव से तेज़ दुर्गन्ध आ रही थी। देखने में शव दो से तीन दिन पुराना और जला हुआ प्रतीत हो रहा था। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फारेंसिक टीम को बुलावाया। आवश्यक साक्ष्य इकट्ठा करने के बाद पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई तो शव धन्नीपुर नई बस्ती के रहने वाले बुनकर अशरफ अली का निकला। अशरफ 17 मार्च से ही लापता था।
लोहता पुलिस लगातार घटना के अनावरण के लिए बहुत ही तेजी से कार्य कर ही रही थी। जिस क्रम में मृतक के दोस्त अशफाक उर्फ पनारू को आज गिरफ्तार कर लिया। अशफाक ने बताया कि उसने अशरफ को मोबाइल व सात सौ रुपये के लालच में शराब पिलाकर हत्या कर दी थी। आवश्यक कार्यवाही करते हुये लोहता थानाध्यक्ष राजेश सिंह ने अशफाक उर्फ पनारू को भेजा जेल दिया है।