परीक्षा छूटने से दु:खी इंटर की छात्रा ने किया आत्महत्या
मुकेश यादव
मधुबन (मऊ)। स्थानीय थाना क्षेत्र के नुरुल्लाहपुर गांव निवासी कक्षा 12वीं की छात्रा यूपी बोर्ड की परीक्षा दूसरी पाली के भ्रम में भूगोल विषय का परीक्षा की संचालित इंटरमीडिएट की छूटने से छात्रा ने गांव के समीप एक बगीचे में फांसी लगाकर अपनी ईह लीला समाप्त कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
थाना क्षेत्र के नुरुल्लाहपुर गांव निवासी निशा यादव पुत्री अच्छेलाल यादव थाना क्षेत्र के बापू स्मारक इंटर कालेज दरगाह में इण्टरमीडिएट की छात्रा थी। सोमवार को प्रथम पाली में भूगोल का पेपर था। जबकि छात्रा को दूसरी पाली में परीक्षा होने का भ्रम था। जब सोमवार की दोपहर भूगोल का पेपर देने कालेज पर पहुंची तो प्रथम पाली में पेपर हो जाने की उसे जानकारी मिली।
यह सूनते ही छात्रा रोते हुए गांव से बाहर एक बगीचे में पहुंचकर पेड़ में फांसी का फंदा लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। राहगीरों ने पेड़ पर लटके शव को देखकर चिल्लाने लगे। शोरगुल शून गांव के लोगों की भीड़ जुट गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।