वाराणसी: आदमपुर थाना क्षेत्र के रानी घाट पर तरावीह की नमाज़ पढ़कर ताज़ी हवा खाने जाना पड़ा दो युवको को महंगा, कतिपय अज्ञात युवको ने सांप्रदायिक गलियाँ देते हुवे किया पिटाई
अनुराग पाण्डेय
वाराणसी। वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र स्थित रानी घाट पर आज रोज़ा इफ्तार कर बाद नमाज़ तरावीह खुली हवा खाना आज चौहट्टा लालखांन और ज़ेरगुलर क्षेत्र के निवासी दो मित्रो को उस समय महंगा पड़ गया जब कतिपय अज्ञात युवको के झुण्ड ने दोनों युवको की अकारण ही पिटाई कर दिया। पिटाई से घायल दोनों युवको का इलाज मंडलीय चिकित्सालय में चल रहा है। वही घायल युवक की तहरीर पर आदमपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दिया है।
घटना के सम्बन्ध में पीडितो के आरोपों को आधार माने तो चौहट्टा लाल खान निवासी औरंग उर्फ़ कशान तथा उसका ज़ेरगुलय क्षेत्र निवासी अब्दुल्लाह आज रोज़ा खलने और तरावीह की नमाज़ पड़ने के बाद रानी घाट रात लगभग 10 बजे ताज़ी हवा खाने की चाहत लेकर गए थे। घायल अब्दुल्लह ने बताया कि वह दोनों दोस्त घाट की सीढियों पर बैठ कर आपस में बाते कर रहे थे। इसी दरमियान 8-10 अचानक आते है और दोनों युवको को सांप्रदायिक गालियाँ देते हुवे लात-घूसों, लाठी डंडे से पीटने लगे। घायल युवको की माने तो वह दोनों किसी को पहचानते नही है।
इस मारपीट के बाद पीड़ित युवको द्वारा फोन पर पुलिस को सुचना दिया गया। सुचना पाते ही मौके पर फैंटम पहुच गई। दोनों बुरी तरह घायल युवको को फैंटम दस्ते द्वारा क्षेत्रीय नागरिको के सहयोग से मंडलीय चिकित्सालय कबीर चौरा भेजा गया जहा दोनों का इलाज चल रहा है। वही घायल पीडितो की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और हलावारो की तलाश में जुट गई है।