गुजरात: केमिकल फैक्ट्री में हुआ विस्फोट, 6 की मौत
मो0 दानिश
सूरत: गुजरात के भड़ूच जिले में एक केमिकल फक्ट्री में हुवे धमाके में कुल 6 लोगो के मौत होने की जानकारी स्थानीय पुलिस सूत्रों के हवाले से समाचार एजेंसी पीटीआई ने दिया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस और अग्निशमन विभाग के कर्मचारी मौके पर मौजूद हैं और राहत और बचाव का कार्य कर रहे हैं। दुर्घटना सुबह तडके 3 बजे के करीब होने की जानकारी मिल रही है।
यह दुर्घटना अहमदाबाद से करीब 235 किलोमीटर दूर दहेज औद्योगिक क्षेत्र स्थित यूनिट में तड़के करीब 3 बजे हुई। भड़ूच की पुलिस अधीक्षक लीना पाटिल ने कहा कि छह पीड़ित एक रिएक्टर के पास काम कर रहे थे, जिसमें डिस्टिलेशन प्रक्रिया के दौरान अचानक विस्फोट हो गया।
उन्होंने कहा, “रिएक्टर में विस्फोट से कारखाने में आग लग गई। इससे रिएक्टर के पास काम करने वाले सभी छह लोगों की मौत हो गई। बाद में शवों को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। आग पर भी काबू पा लिया गया है।” अधिकारी ने कहा कि इस हादसे में में कोई और घायल नहीं हुआ है और मामले की छानबीन की जा रही है।