धर्म गुरुओ और प्रबुद्धजनों के साथ बैठक में बोले डीसीपी (काशी), अदालत के हुक्म की तामीर हो, निर्धारित ध्वनि तीव्रता के साथ ही बजाये धार्मिक स्थलों पर लाऊडस्पीकर
ए0 जावेद
वाराणसी. मंगलवार को डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम ने मंगलवार को आदमपुर थाना क्षेत्र स्थित एक बैंक्वेट हॉल में धर्म गुरुओं, प्रबुद्ध जनों संग बैठक कर कोर्ट के आदेश का अनुपालन करने की अपील की। डीसीपी काशी जोन ने यह भी कहा कि आदेश के क्रम में धर्मस्थलों पर तेज आवाज वाले लाउडस्पीकर नहीं बजाए जाएंगे। ध्वनि तीव्रता इतनी हो कि परिसर के बाहर आवाज न जाए। आदमपुर थाना परिसर में आयोजित बैठक में डीसीपी काशी ने कहा कि न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए लाउड स्पीकर निर्धारित ध्वनि तीव्रता के अनुसार ही बजाएं।
उन्होंने कहा कि तीव्र आवाज के कारण ध्वनि प्रदूषण होता है, जिसके कारण बुुजुर्गों, छात्रों, रोगियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। इसलिए अवैध रूप से लगे स्पीकरों, साउंड बाक्सों को हटा लें। यह भी कहा कि शादी समारोह, जुलूस में बिना अनुमति कोई भी लाउड स्पीकरों का प्रयोग नहीं होगा और अनुमति के बाद ही निर्धारित ध्वनि तीव्रता का पालन करते हुए ही लाउड स्पीकर बजाया जा सकेगा।
आगामी त्योहारों को देखते हुए उन्होंने अपील की कि बिना अनुमति किसी भी कार्यक्रम का आयोजन न करें व ईद की नमाज के दौरान किसी भी मार्ग को बाधित न करें। इसके साथ ही किसी भी तरह के अफवाह पर ध्यान न दें। उन्होंने साइबर अपराध को देखते हुए 1930 हेल्पलाइन से अवगत कराया और कहा कि आनलाइन फ्राड करने वालों से सतर्क रहें। बैठक में सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली त्रिलोचन त्रिपाठी आदि रहे।