वीडियो हुआ वायरल: नियम ताख पर रख, मारपीट के क्रॉस मुक़दमे में विवेचना के नाम पर कैंट इस्पेक्टर भारी पुलिस बल के साथ घुसे एक आरोपी के घर के अन्दर
Video went viral: Put the rules on hold, in the name of investigation in the cross case of assault, Cantt Inspector entered the house of an accused with heavy police force
शाहीन बनारसी
वाराणसी। वाराणसी पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश अपनी वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस की छवि को सुधारने का लाख प्रयास कर रहे है मगर उनके अधीनस्थ है कि खुद को बदलने का नाम ही नही ले रहे है। ताज़ा मामला कैंट थाना क्षेत्र के कचहरी का सामने आया है जहा मारपीट के एक क्रॉस मुक़दमे में में विवेचना के नाम पर कैंट इस्पेक्टर भारी पुलिस बल के साथ एक आरोपी के घर के अन्दर सभी नियमो को ताख पर रखकर घुस गए।
अचानक घर के अन्दर इतनी पुलिस देख घर की महिलाओं में हडकंप मच गया। पूछने पर पता चला कि मारपीट के मामले में इस्पेक्टर साहब विवेचना कर रहे है। मौके का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसको देख कर अदाजा लगाया जा सकता है कि इस्पेक्टर कैंट किसी मारपीट के मामले में विवेचना नही बल्कि किसी खूंखार अपराधी को पकड़ने के लिए पहुचे थे।
वाराणसी के @SatishBharadwaj की कैंट पुलिस इसेक्टर एक मारपीट के मामले की विवेचना करने इतनी फोर्स के साथ घर मे बिना महिला सिपाही के घुस गए। @Uppolice @myogiadityanath @adgzonevaranasi pic.twitter.com/nCoVmCEMxq
— दानिश अहमद पत्रकार (@DanishA03154587) April 5, 2022
प्रकरण कुछ इस प्रकार है कि कैंट थाना क्षेत्र के कचहरी स्थित इलाके में एक किरायदार और मकान मालिक का आपसी विवाद किराय की दूकान को लेकर चल रहा है। किरायदार का आरोप है कि स्थानीय कैंट इस्पेक्टर उसके ऊपर दबाव बना रहे है कि वह दूकान खाली कर दे। जबकि मामला अदालत में विचाराधीन है। विगत 20 मार्च को इसी मामले में दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी। इस मारपीट की शिकायत दोनों ही पक्षों द्वारा स्थानीय कैंट थाने में नामज़द दर्ज है। जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों का पुलिस ने शांति भंग में चालान भी किया था।
इस मामले में विवेचना अर्दली बाज़ार चौकी इंचार्ज कर रहे है। वही किरायदार पक्ष का आरोप है कि इस्पक्टर कैंट उसके ऊपर दूकान खाली कर देने का भारी दबाव बना रहे है। इसी क्रम में इस्पेक्टर कैंट के द्वारा कई बार किरायदार पक्ष से वार्ता का भी आरोप लगा है। जबकि किरायदार का कहना है कि वह अदालत के फैसले का इंतज़ार कर रहा है और उसका सम्मान करते हुवे अदालत के फैसले को मानेगा।
इसी क्रम में विवेचना के नाम पर सोमवार की दोपहर जब किरायदार पक्ष की सभी महिलाए रोज़ा रखकर घर के अन्दर आराम कर रही थी, और घर के मर्द अपने कारोबार से घर के बाहर थे, तभी इस्पेक्टर कैंट भारी पुलिस बल के साथ किरायदार पक्ष के दरवाज़े पर आ गए और सभी नियमो को ताख पर रखते हुवे बिना महिला सिपाही की उपस्थिति में घर के अन्दर पुलिस बल के साथ घुस गए। घर की महिलाओं का आरोप है कि इस्पेक्टर कैंट ने उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग भी किया। वही बताया जाता है कि दूसरा पक्ष जो खुद को मकान मालिक कहता है वह विपक्ष में बैठी एक पार्टी का सक्रिय कार्यकर्ता है। स्थानीय चर्चाओं के अनुसार इस्पेक्टर कैंट के इस पक्ष से मधुर सम्बन्ध भी है।
बहरहाल, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो देख कर लगता है कि इस्पेक्टर कैंट किसी मारपीट के मामले में विवेचना अथवा पूछताछ हेतु नही बल्कि किसी खूंखार अपराधी को पकड़ने के लिए इतनी भारी फ़ोर्स के साथ मौके पर गए थे। वीडियो में घर के अन्दर घुसे पुलिस कर्मियों और बाहर खड़े भारी पुलिस बल में कोई भी महिला सिपाही नही दिखाई दी। वीडियो तो देख कर ऐसा लगता है कि जैसे एक पक्ष पर भारी दबाव बनाना उद्देश्य रहा हो या फिर किरायदार पक्ष काफी खूंखार किस्म का इंसान होगा।
मामले में किरायदार पक्ष जो अब खुद को पीड़ित बता रहा है के द्वारा मुख्यमंत्री को पत्र लिखे कर इन्साफ की गुहार लगाई गई है। प्रकरण में जानकारी हासिल करने के लिए जब हमने इस्पेक्टर कैंट को फोन किया तो मामूल के अनुसार उन्होंने कई बार घंटी जाने के बावजूद भी फोन नही उठाया।