सीतापुर में मस्जिद के सामने महंत द्वारा मुस्लिम महिलाओं के साथ बलात्कार की धमकी प्रकरण का राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया संज्ञान, डीजीपी को पत्र लिख किया अभियुक्त के गिरफ़्तारी की मांग
अनुराग पाण्डेय
सीतापुर के खैराबाद स्थित शीशे वाली मस्जिद के सामने महर्षि श्री लक्ष्मण दास उदासीन आश्रम के महंत बजरंग मुनि दास द्वारा मुस्लिम महिलाओं से बलात्कार की धमकी प्रकरण का संज्ञान राष्ट्रीय महिला आयोग ने लेते हुवे उत्तर प्रदेश डीजीपी को पत्र लिखा है।
राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने उत्तर प्रदेश पुलिस से तुरंत मामले में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त के गिरफ़्तारी की मांग किया है। वही सीतापुर पुलिस ने अभियोग दर्ज होने की सुचना अपने ट्वीटर हैडल से ट्वीट करके दिया है। मगर प्रकरण में अभी तक गिरफ़्तारी नही हुई है। दूसरी तरफ बढ़ते तनाव के कारण अल्पसंख्यक इलाको में भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च हुआ और जनता को उनके सुरक्षा का भरोसा दिया गया।
NCW has also written seeking appropriate measures from police to curb people from using such outrageous language for women and not be a mute spectator in such incidents. A copy of the letter has also been sent to SP Sitapur. @sharmarekha
— NCW (@NCWIndia) April 8, 2022
गौरतलब हो कि नफरती भाषण वाला दो मिनट का वीडियो दो अप्रैल को रिकॉर्ड किये जाने के दावे के साथ आज वायरल होने के बाद सोशल मीडिया की दुनिया में हडकंप मच गया है। लोग इस प्रकार के भाषण की कड़े शब्दों में निन्दा करते हुवे आरोपी पर सख्त कार्यवाही की मांग करने लगे। बताया जाता है कि हिन्दू नववर्ष के अवसर पर एक जुलूस खैराबाद कस्बे में महर्षि श्री लक्ष्मण दास उदासीन आश्रम के महंत बजरंग मुनि दास द्वारा निकाला गया था। आरोप है कि जब जुलूस एक मस्जिद के पास पहुंचा तो महंत बजरंग दास के द्वारा कथित तौर पर लाउडस्पीकर पर नफरती भाषण देना शुरू कर दिया। वायरल वीडियो में उक्त व्यक्ति यह कहते सुना गया कि ‘‘मैं आपको पूरे प्यार से यह कह रहा हूं कि अगर खैराबाद में एक भी हिंदू लड़की को आपके द्वारा छेड़ा गया, तो मैं आपकी बेटी और बहू को आपके घर से बाहर लाऊंगा और उसके साथ बलात्कार करूंगा।”
इस वीडियो में महंत ने हत्या की साजिश का आरोप भी लगाया है और कहा कि इसके लिए 28 लाख रुपये की राशि एकत्र की गई है। वीडियो ट्वीट करने वाले मोहम्मद जुबैर मशहूर ऑल्ट न्यूज़ के को-फाउन्डर है और फैक्ट चेकर है। वीडियो में सबसे शर्मनाक यह रहा कि जब वह शख्स ऐसे नफरती भाषण दे रहा था तो उसके आसपास खडी युवको की भीड़ “जय श्री राम” के नारे लगाते हुवे उसका उत्साहवर्धन कर रही थी। वीडियो में नफरती भाषण के दरमियान एक पुलिस वाला भी मौके पर दिखाई दे रहा है।
— Sitapur Police (@sitapurpolice) April 8, 2022
इस वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुवे राष्ट्रीय महिला आयोग ने डीजीपी उत्तर प्रदेश को पत्र लिख कर तत्काल मामले में मुकदमा दर्ज करने और आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ़्तारी की मांग किया है। दोपहार में जारी इस पत्र के बाद सीतापुर पुलिस ने प्रकरण में मुकदमा दर्ज होने की जानकारी ट्वीट कर दिया है। वही समाचार लिखे जाने तक आरोपी महंत की गिरफ़्तारी नही हुई है। दूसरी तरफ इस प्रकरण में बढ़ते हुवे तनाव को देखते हुवे सीतापुर पुलिस ने खैराबाद कस्बे में भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया।