ग्रामसभा की संपत्ति पर दबंग ने किया कव्जा, आदेशो के बाद भी एक वर्ष से नही हुई कार्यवाही
संजय ठाकुर
आजमगढ़: मार्टेनगंज तहसील के नरवे गाँव निवासी प्रदीप सिंह ने एक शिकायती प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी कार्यालय में दिया देते हुवे आरोप लगाया है कि मेरे ग्रामसभा निवासी ज्ञानदत्त पाठक ने ग्राम सभा की ज़मीन पर कब्ज़ा किया है।
शिकायती प्रार्थना पत्र में आरोप है कि इस मामले में धारा 67 के 4 मुक़दमे होने के लगभग एक वर्ष बाद भी कोई कार्यवाही नही हुई है। जबकि ग्रामसभा हित में इस पर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए। शिकायती पत्र में आरोप है कि ज्ञानदत्त पाठक द्वारा 53 कड़ी का बैनामा ग्रामसभा की ज़मीन में आबादी दिखा कर किया गया है। शिकायती प्रार्थना पत्र में इसका भी उल्लेख किया गया है।
इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा तहसीलदार मोर्टनगंज को धारा 67 के तहत कार्यवाही का निर्देश जारी किया है। मामला अभी तहसीलदार स्तर तक विचाराधीन है। देखना ये होगा कि 4 बार धारा 67 की कार्यवाही नही करने वाला तहसील क्या इस बार जिलाधिकारी के आदेश का पालन करता है अथवा इसको फिर एक बार ठन्डे बस्ते में डाल देता है।