डीएम-एसपी ने पकड़ी ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली, किया सीज
फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी। माह के चतुर्थ शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस के लिए फील्ड में निकले डीएम महेंद्र बहादुर सिंह व एसपी संजीव सुमन ने तहसील सदर एवं थाना फूलबेहड़ क्षेत्र में लखीमपुर-फूलबेहड़ मार्ग पर एक ओवरलोड बालू लदी ट्रैक्टर-ट्राली पकड़ी और पुलिस कस्टडी में देकर खनन अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
डीएम-एसपी ने ट्रैक्टर ट्राली को रोककर उसके अभिलेख एवं प्रपत्र की जांच की। अफसरों ने प्रपत्र अवलोकन के दौरान पाया कि वैध पट्टे से वैध प्रपत्रों के जरिए बालू परिवहन किया जा रहा है। लेकिन वाहन स्वामी द्वारा ट्रैक्टर-ट्राली पर बालू ओवर लोड किया गया। डीएम एसपी ने ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली को थाना फूलबेहड़ भिजवाने के निर्देश दिए।
उन्होंने खनन अधिकारी को निर्देशित किया कि वह ट्रैक्टर ट्राली की ओवरलोडिंग के संबंध में विधिक एवं आवश्यक कार्यवाही अमल में लाएं। खनन अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि लखीमपुर फूलबेहड़ मार्ग पर पकड़े गए ओवरलोड वाहन (ट्रेक्टर-ट्राली) सीज करते हुए नियमानुसार राजस्व वसूली की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। पूरे मामले की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जा रही है।