पत्नी और बच्चे के स्वास्थ्य को लेकर था विनोद परेशान, भगवान् से खूब लगाया अर्जी, नही हुई सुनवाई तो तोड़ दिया मूर्तियाँ, पुलिस ने किया गिरफ्तार
तारिक़ खान
नोएडा: आस्था में इंसान ईश्वर की उपासना करता है। मगर जब उसकी मनोकामनाए नही पूरी होती तो वह हतोत्साहित हो जाता है। ऐसा ही कुछ हुआ था ग्रेटर नोएडा में 27 वर्षीय विनोद कुमार उर्फ़ भूरा के साथ। रोज़ भगवान से अपनी पत्नी और बच्चे के स्वास्थ्य हेतु प्रार्थना करता था। मगर जब भगवान् ने उसकी नही सुनी तो वह हतोत्साहित होकर मूर्तियों कथित रूप से क्षतिग्रस्त कर बैठा। पुलिस को शिकायत मिलने पर पुलिस ने विनोद को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार विनोद ने पुलिस को बताया कि वह पिछले कुछ सालों से अपने परिवार के खराब स्वास्थ्य को लेकर भगवान से नाराज था। वह मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले का रहने वाला है। जिसके बाद उसने मंदिर में रखी तीन मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने विनोद उर्फ़ भूरा को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में वह अग्रिम विधिक कार्यवाही कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, सोमवार की सुबह एक मंदिर में रखी तीन मूर्तियों में तोड़फोड़ की गई। उन्होंने कहा कि घटना के वक्त मंदिर में कोई पुजारी नहीं था और शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एहतियात के तौर पर मौके पर पुलिस को तैनात किया गया है। पुलिस के प्रवक्ता ने कहा, “मामले की जांच की गई है और आरोपी विनोद कुमार को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। मूर्तियों को नुकसान पहुंचाने के लिए उसके द्वारा इस्तेमाल किए गए उपकरण भी बरामद किए गए हैं।”
पुलिस ने कहा कि, “पूछताछ के दौरान, आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी और पांच साल के बच्चे की पिछले तीन-चार साल से तबीयत ठीक नहीं है। वह लगातार देवताओं से उनको ठीक कर देने के लिए प्रार्थना कर रहा था, लेकिन उनके स्वास्थ्य में कोई सुधर नहीं हुआ। हाल ही में उसकी चाची का भी निधन हो गया, जिससे वह गंभीर रूप से डिप्रेशन में चला गया।”
इन सभी घटनाओं के कारण विनोद कुमार ने मूर्तियों को नुकसान पहुंचाया, उसने अपराध कबूल करते हुए बताया कि इसके लिए उनसे छेनी और हथौड़े का इस्तेमाल किया था, जिसे बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने कहा कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 295 (पूजा स्थल को अपवित्र करने) के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसे जेल भेज दिया गया है।