लोहता के रहीमपूरा निवासी बलात्कार आरोपी सलमान चढ़ा सिगरा पुलिस के हत्थे, शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और ज़बरदस्ती गर्भपात करवाने का है आरोप
शाहीन बनारसी
वाराणसी: वाराणसी के लोहता थाना क्षेत्र के रहीमपुरा निवासी बलात्कार आरोपी सलमान को सिगरा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। ये गिरफ़्तारी आज सुबह लगभग 11 बजे जवाहर नगर तिराहे से सिगरा पुलिस ने किया है। आलमारी कारोबारी शमीम के पुत्र सलमान पर आरोप है कि उसने एक युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करता रहा और इस दरमियान जब युवती गर्भवती हो गई तो उसने उसका दबाव डाल कर गर्भपात करवा दिया। पुलिस मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही कर रही है।
गौरतलब हो कि सिगरा थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली युवती ने सिगरा थाना प्रभारी को लिखित शिकायत दिया था कि लोहता थाना क्षेत्र के रहीमपुरा निवासी शमीम का बेटा सालमन नाम का युवक उसको शादी का झांसा देकर काफी समय से दुष्कर्म करता रहा है। इस दरमियान युवती का आरोप है कि वह गर्भवती हो गई तो आरोपी सलमान ने उसको दबाव डाल कर लोहता के एक चिकित्सालय में उसका गर्भपात भी करवा दिया। युवती ने जब सलमान से शादी का दबाव बनाना शुरू किया तो वह उससे किनारा करने लगे।
युवती के आरोपों को आधार माने तो आरोपी सलमान उसको सिगरा थाने के पास मिला तो युवती ने उस पर शादी का दबाव डाला। जिसके बाद या राज़ खुला कि सलमान अपनी शादी कर चूका है। इसके बाद युवती ने इस सम्बन्ध में सिगरा थाना प्रभारी को लिखित शिकायत दिया। जिसका संज्ञान लेते हुवे सिगरा थाना प्रभारी ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही शुरू किया। इस दौरान सलमान फरार चल रहा था। जिसको आज सिगरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों की माने तो सलमान पर लगे आरोपों के मुताल्लिक पुलिस को काफी अहम् सुराग मिले है। सलमान ने पीडिता को हुकुलगंज क्षेत्र स्थित एक भवन में किराय का कमरा लेकर रखा था। जहा उसने मकान मालिक को खुद की पत्नी बताया था। पुलिस सूत्रों की माने तो पुलिस ने उस मकान मालिक का भी बयान दर्ज कर लिया है। वही पीडिता ने पुलिस को खुद के गर्भपात का चिकित्सालय से जारी पर्चे भी उपलब्ध करवाए है। पुलिस मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही कर रही है।
सलमान को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में इस्पेक्टर धनञ्जय कुमार पाण्डेय, हे0का0 कृष्णानन्द राय, का0 अवधेश पटेल और ओमप्रकाश सिंह मौजूद रहे। समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने सलमान का चिकित्सीय प्रशिक्षण करवा कर अदालत में पेश कर दिया है। जहा से अदालत द्वारा उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।