एसडीएम, सीओ व एआरटीओ द्वारा चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान, 3 बस सीज एवं 15 वाहनों का हुआ चालान
फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी। खीरी जिले में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह एवं एसपी संजीव सुमन के नेतृत्व में आमजन को आवागमन में सुविधा उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा। इसी क्रम में शुक्रवार को पलिया में एसडीएम, सीओ एवं एआरटीओ की अगुवाई में अवैध पार्किंग, रोड साइड खड़े वाहनों के विरुद्ध अभियान चला।
इस अभियान में उप-जिलाधिकारी डॉ0 अमरेश कुमार मौर्य, पुलिस क्षेत्राधिकारी संजय नाथ तिवारी एवं सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन रमेश कुमार चौबे ने पूरे दलबल के साथ पलिया कस्बे में पूरे दिन अवैध पार्किंग एवं रोडसाइड खड़े बेतरतीब वाहनों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की।
एआरटीओ रमेश कुमार चौबे ने बताया कि अभियान के दौरान 3 बसों को अनाधिकृत संचालन पर सीज कर दिया गया। वहीं अवैध पार्किंग एवं रोड साइड खड़े होने पर 15 वाहनों का चालान किया गया। प्रशासन की द्वारा की गई कार्यवाही से हड़कंप मचा रहा।