गाड़ी से निकालकर वनदरोगा ने जमकर किया पिटाई, घटना की कवरेज करने गए पत्रकार से वनदरोगा ने की अभद्रता, पत्रकारों में छाया रोष
फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी जिले के दुधवा टाइगर रिजर्व के संपूर्णानगर वन रेंज में खजुरिया चौराहे पर रेंज में तैनात वन दरोगा ने भरे चौराहे पर शांति भंग के आरोपियों की पिटाई कर गिरफ्तार कर लिया। वही इस घटनाक्रम को देखकर मौके पर मौजूद एक स्थानीय पत्रकार के द्वारा घटना के कवरेज के दौरान वन दरोगा पत्रकार से जमकर अभद्रता करने लगा जिसको लेकर पत्रकारों में वन दरोगा के खिलाफ जमकर आक्रोश दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि बीते दिन पुरनपुर के टाटरगंज निवासी तोता सिंह व किशन सिंह का आपस में किसी कारण वश झगड़ा हो गया था, जिसके कारण स्थानीय पुलिस के द्वारा उन्हें शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
जहां से जोगिनदर सिंह का पुत्र व दूसरा युवक अपनी जमानत करवाकर बीती शनिवार की देर शाम वापस घर जा रहे थे। तभी रेंज में तैनात सत्यप्रकाश वन दरोगा ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर किसी बात को लेकर खजुरिया चौराहे पर उनके चार पहिया वाहन को रोक लिया और उनको गाड़ी से निकालकर पिटाई करने लगा जिससे चौराहे पर भारी भीड़ जमा हो गई। वहीं इसी बीच घटनाक्रम को जानकर एक स्थानीय पत्रकार के द्वारा घटना की कवरेज को जाने लगे तभी वन दरोगा पत्रकार से अभद्रता कर उसके साथ धक्का-मुक्की करने लगा और यही नहीं उसने पत्रकार का मोबाइल भी छीन लिया जिसको देखते हुए वहां पर मौजूद भीड़ के विरोध करने पर वन दरोगा ने पत्रकार का मोबाइल वापस कर दिया और दोनों आरोपी युवकों को अपनी गाड़ी में बैठा कर वहां से चला गया
उधर पत्रकार से अभद्रता की जानकारी मिलते ही स्थानीय पत्रकारों में वन दरोगा के खिलाफ जमकर आक्रोश दिखाई दे रहा है और वहां वन दरोगा के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे हैं। भरे चौराहे पर बेरहमी से युवकों की पिटाई के बाद व्यापारियों में भी वन दरोगा के खिलाफ आक्रोश दिखाई दे रहा है। व्यापारी इसे सरेआम गुंडागर्दी का रूप मान रहे हैं। फिलहाल अभी पिटाई के मामले में किसी बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि आखिर किस बात को लेकर वन दरोगा ने दोनों युवकों की भरे चौराहे पर पिटाई कर उन्हें गिरफ्तार किया था। वहीं इस मामले में वन दरोगा के द्वारा किए गए विभाग को लेकर वन विभाग के आला अधिकारियों ने अभी तक इस बात को गंभीरता पूर्वक नहीं लिया है, उधर इस पिटाई के मामले की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।